वन मंत्री डॉ. अरुण ने किया महानगर कॉलोनी में वृक्षारोपण

रेजीडेन्ट्स वेल्फेयर एसोसियेशन के तत्वावधान में हुआ वृक्षारोपण तथा पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

विशेष संवाददाता

बरेली , टेलीग्रामहिंदी। पीलीभीत बाईपास स्थित महानगर कॉलोनी में रेजीडेन्ट्स वेल्फेयर एसोसियेशन के तत्वावधान में श्री विवेक सक्सेना के सौजन्य से एक वृक्षारोपण तथा पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन राज्यमंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना के द्वारा कालोनी के सुभाष चंद्र बोस पार्क में आम के वृक्षों का पौधा लगाया औऱ मंत्री जी ने वहां मौजूद लोगो से अपील भी की आप लोग भी अपने -अपने घर पर एक पौधा जरूर लगाए और साथ साथ इस पौधे की देखभाल भी करें।

इस अवसर पर मंत्री जी ने वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए बताया कि वृक्ष प्रकृति की एक अनमोल देन है और यही वजह है कि भारत में वृक्षों को प्राचीन काल से ही पूजा जाता रहा है। आज भी यह प्रथा कायम है। वृक्ष हमारे परम हितैसी निःस्वार्थ सहायक अभिन्न मित्र हैं। आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली में वृक्षों का अत्यधिक महत्व है। वृक्षों के बिना अधिकांश जीवों की कल्पना भी नहीं की जा सकती। 

वृक्ष पर्यावरण का अति महत्त्वपूर्ण हिस्सा हैं। असुरक्षित पर्यावरण धरती पर रहने वाले सभी जीवों के लिये प्राणलेवा साबित हो सकता है। अत: आवश्यक है कि पर्यावरण को संतुलित और सुरक्षित बनाया जाए। हरे-भरे जंगल इस बात का प्रमाण हैं कि वहाँ जलवायु मिट्टी तथा वहाँ के सभी जीव जन्तुओं में आपसी तालमेल है तथा वे स्वाभाविक जीवन-यापन कर रहे हैं। इसी ताल को बिगाड़ने का कार्य इंसान करता आया है। उसने न केवल जीव जन्तुओं के साथ अन्याय किया बल्कि जाने अनजाने स्वयं का भी अहित किया है।

वृक्षों की सुरक्षा के साथ पर्यावरण की रक्षा तो हो ही जाती है उसका आवश्यक संतुलन भी बना रहता है। आज जब एक वृक्ष कटता है तो वह केवल वृक्ष ही नहीं कटता उससे मिलने वाली सभी चीजें तथा उस पर उगने वाली वनस्पतियाँ, जड़ी बूटियाँ, औषधीय तत्व, पेड़ों पर रहने वाले पशु पक्षी, कीड़े मकोड़े सभी का ह्रास होता है। वृक्षों की अंधाधुंध कटाई का मूल कारण बढ़ती जनसंख्या, शहरीकरण तथा औद्योगीकरण है। उपरोक्त समस्याओं की वजह से मनुष्य की आवश्यकताएं बढ़ी हैं। स्वार्थी मनुष्य के कृत्यों से आज पर्यावरण को खतरा पैदा हो गया है। 
उन्होंने वहां मौजूद लोगों से अपील कि  ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए ताकि हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठा सके और साथ ही साथ हम प्रकृति का दोहन को भी रोके सके ।प्रसन्नता की बात यह है कि आज वन संरक्षण का कार्य वैज्ञानिकों, सरकार तथा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है। अत: आशा की जाती है कि हालात और बिगड़ने से पहले ही उन पर काबू पा लिया जायेगा। इसलिए हर नागरिक अपने घर पर एक पौधा जरूर लगाएं ।

कार्यक्रम में मौजूद कॉलोनी वासियों ने मंत्री जी को कॉलोनी की सड़को की बदहाली से अवगत कराया औऱ साथ ही महानगर कालोनी को नगर निगम में शामिल करने की अपील की जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इसका निस्तारण अति शीघ्र कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर रेजीडेन्ट्स वेलफेयर एसोसियेशन महानगर कालोनी  के पदाधिकारीगण, वन विभाग के अधिकारी व पदाधिकारी बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, तथा महिला शक्ति भी मौजूद रही। ।


Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi