जेई संगठन उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा

वक्ता बोले- बिजली विभाग उपलब्ध कराए संसाधन

विशेष संवाददाता

बरेली , टेलीग्रामहिन्दी। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन मासिक बैठक कर प्रबंधन से कहा है कि अब उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उत्पीड़न जारी रहा तो चरणबद्ध आंदोलन घोषित होगा।

गुरुवार दोपहर संगठन अध्यक्ष नीरज पवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किसी भी परिस्थिति में सदस्यों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुभाषनगर विद्युत उपकेंद्र में चार दिनों से एक निजी मोबाइल फोन कंपनी द्वारा अंडरग्राउंड केबिल क्षतिग्रस्त कर दिया है। इससे हजारों बिजली उपभोक्ता प्रभावित हुए हैं। कार्यदायी फर्म पर आवश्यक कार्रवाई होना चाहिए। बैठक में बताया गया कि विभाग द्वारा मामला भी दर्ज कराया गया है लेकिन संबंधित कंपनी ने मौन धारण कर लिया है।


वक्ताओं ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा निर्गत मैनपावर, मानव संसाधन मानक अनुसार उपलब्ध कराया जाए। विभाग केबिल फॉल्ट लोकेटर मशीन उपलब्ध कराए, ताकि उपभोक्ताओं की सप्लाई समस्या निस्तारण करने में अनावश्यक देरी न हो। फाल्ट सही करने आदि कार्यों के लिए मानक अनुसार सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाए। जिससे घातक दुर्घटनाओं से कार्यरत कर्मचारी, लाइन स्टाफ का बचाव हो सके।

बैठक संचालन सचिव मनजीत कुमार ने किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष आरके शर्मा, अखिलेश यादव, भगवान दास, साजन कुमार, अजय यादव, इन्द्रराज, गिरीश कुमार आदि मौजूद रहे।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi

Our Visitor

7 1 7 2 9 0
Total Users : 717290
Total views : 963930