मेरी माटी मेरा देश अभियान 09 अगस्त से 15 अगस्त तक

भाजपा ने सांसदों से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर दी जानकारी

सांसद संतोष गंगवार अपने आवास से कॉन्फ्रेंस में जुड़े

आर बी लाल

बरेली , टेलीग्रामहिन्दी। भारतीय जनता पार्टी देश भर में 09 अगस्त से 15 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश नामक अभियान शुरू करने जा रही है।
अगस्त क्रांति याद में वीर सेनानियों के सम्‍मान में होने वाले कार्यक्रम में भाजपा तैयारी में जुटी है। कोई भी व्यक्ति इसमें हिस्सा बन सकता है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार शाम एक वीडियो कान्फ्रेंस कर सभी सांसदों से संवाद कर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम से संबंधित दिशा निर्देश दिए और कहा कि सभी सांसद कार्यक्रम से सीधे जुड़ेंगे। अभियान शहर से गांव तक चलेगा।

भाजपा द्वारा आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में बताया गया कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ (Meri Mati Mera Desh) अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। कॉन्फ्रेंस में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अभियान संबंधी विस्तृत जानकारी दी। सांसद संतोष कुमार गंगवार अपने आवास पर कॉन्फ्रेंस से जुड़े थे।

शहर से गांव तक चलेगा अभियान

भाजपा द्वारा प्रस्तावित अभियान में जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया उन वीर सेनानियों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण होगा। जिसे ‘शिलाफलकम्’ नाम दिया गया है। इस पर उस क्षेत्र के सभी सेनानियों के नाम दर्ज किए जाएंगे।

घर घर से एकत्रित होगी मिट्टी, दे सकते हैं चावल

पार्टी सूत्रों ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। जबकि 16 अगस्त से ब्लॉक, नगर पालिका/निगम और राज्य स्तर पर होंगे। समापन समारोह कर्तव्य पथ नई दिल्ली में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में 30 अगस्त निर्धारित है। अभियान में प्रत्येक गांव से मिट्टी लेकर अमृत कलश यात्रा के रूप में दिल्ली लाया जाएगा। जिन घरों में मिट्टी नहीं होगी वह लोग कलश में चावल दान कर सकते हैं। अभियान में घर घर से मिट्टी एकत्रित होगी जहां मिट्टी नहीं होगी वहां से चावल लिए जाएंगे।

ऐसे बनें अभियान हिस्‍सा

कार्यक्रम में सामूहिक भागीदारी (जन भागीदारी) सुनिश्चित और प्रोत्साहित करने हेतु वेबसाइट https://merimaatimeradesh.gov.in/ लॉन्च हुई है, जहां लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं। ऐसा कर वे भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंचप्राण प्रतिज्ञा ले सकते हैं।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi