विशेष संवाददाता
नई दिल्ली , टेलीग्रामहिन्दी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 जून रविवार के दिन जो “मन की बात” को रेडियो पर रखा तब उन्होंने मेरी माटी मेरा देश अभियान को शुरू करने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि हमारे वीर शहीदों को सम्मान देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन करना अति आवश्यक है। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आजादी का अमृत महोत्सव को जन जन तक पहुंचाने के लिए Meri Mati Mera Desh Karyakram बहुत लाभकारी साबित होगा। मेरी मिट्टी मेरा देश के तहत भारत में कोने-कोने से लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।
हम आपको बता देना चाहते हैं कि Meri Maati Mera Desh (मेरी मिट्टी मेरा देश) पूरे देश में 9 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक चलाया जाएगा। जिसमें पूरे भारत भर में अलग-अलग जगहों पर शहीदों को सम्मान दिलाने हेतु अलग अलग तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि पिछले वर्ष 15 अगस्त के दिन हर घर तिरंगा जैसे अभियान को सफल बनाया गया था ऐसा अभियान इस वर्ष भी शुरू रहेगा। जिसके कारण हमें अपनी आजादी को दिलाने में वीर शहीदों ने जो बलिदान दिया है वह हम सबको याद रहेगा।
भारत सरकार की ओर से गोबर धन योजना शुरू की जाएगी। जिसके कारण किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी और ग्रामीण इलाके स्वच्छ भी रहेंग
9-30 अगस्त तक चलेगा पूरे देश भर में अभियान
‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान 9 अगस्त को शुरू होगा, जिसके तहत 15 अगस्त 2023, स्वतंत्रता दिवस तक निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. इसके बाद के कार्यक्रम 16 अगस्त 2023 से ब्लॉक, नगर पालिका/निगम और राज्य स्तर पर होंगे. समापन समारोह कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में 30 अगस्त 2023 को निर्धारित है. इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव की मिट्टी को एक नमूने के तौर पर जुटाकर अमृत कलश यात्रा के रूप में दिल्ली लाया जाएगा.
आजादी का अमृत महोत्सव का समापन कार्यक्रम
इस बारे में सूचना एवं प्रसारण और दूरसंचार विभाग के सचिव, संस्कृति सचिव और युवा कार्यक्रम सचिव ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मेरी माटी मेरा देश आजादी का अमृत महोत्सव का समापन कार्यक्रम होगा, जिसके तहत भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले साल आयोजित राष्ट्रव्यापी अभियान, हर घर तिरंगा बेहद सफल रहा था और इस साल आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक और महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘मेरी माटी मेरा देश’ शुरू किया जा रहा है.
ऐसे बनें अभियान का हिस्सा
आजादी के इस कार्यक्रम के तहत सामूहिक भागीदारी (जन भागीदारी) को प्रोत्साहित करने के लिए, एक वेबसाइट https://merimaatimeradesh.gov.in/ लॉन्च की गई है, जहां लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं. ऐसा करके, वे भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्राण की प्रतिज्ञा ले सकते हैं.
मेरी माटी मेरा देश सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड कैसे करें?
सबसे पहले आपको पर विजिट करनी होगी।आधिकारिक वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक इस आर्टिकल में आगे दी गई है।
जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आप ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
अब होम पेज पर आपको “Take Pledge” का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे भी आपको फिर से “Take Pledge” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
अब जो नया पेज खुलेगा उसमे आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, राज्य और जिले को दर्ज कर देना होगा।
अब आपको नीचे दी गई शपथ अच्छे से पढ़ लेना है और Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
अब नए खुले पेज में आपको पौधे का रोपण करते हुए या फिर हाथ में मिट्टी का दीया हो ऐसा एक सेल्फी अपलोड कर देना है।
अपलोड होने के पश्चात आपको Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर Meri Maati Mera Desh Certificate दिख जाएगा। जिसे आप डाउनलोड भी कर सकेंगे।
मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य क्या है?
पर चक्कर द्वारा शुरू किया जा रहा मेरी माटी मेरा देश अभियान का एकमात्र मुख्य उद्देश्य यही है कि शहीद वीरों को एक साथ होकर सम्मान दिया जाए। इसीलिए मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम को अगस्त के महीने में शुरू किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान तरह तरह के आयोजन देश के विविध जगहों पर किए जाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान पंच प्रणों को पूरा करने के लिए शपथ भी ली जाएगी।
भारत सरकार द्वारा वाइब्रन्ट विलेज प्रोग्राम के तहत देश की सीमा पर आते गावों को सुरक्षित करने का एलान किया है।
7500 कलशों में मिट्टी को लाई जाएगी दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह जानकारी दी है कि पूरे देशभर में अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसके अंतर्गत भारत के सभी इलाके से लाखों लोग जुड़ेंगे। उन्होंने आगे बताया कि कलश के अंदर देश के अलग-अलग गांव से ली गई माटी होगी। जिसमें अलग-अलग पौधे का रोपण किया जाएगा। आपको बता देना चाहते हैं कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत कुल 7500 कलशों को तैयार किया जाएगा। जिन्हें एक साथ अमृत कलश यात्रा के तहत देश की राजधानी दिल्ली लाया जाएगा।
इन 7500 कलशों में एक साथ लाई गई माटी और पौधों को नेशनल वॉर मेमोरियल यानी कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के समीप लगाया जाएगा और इस स्थल को अमृत वाटिका के नाम से निर्माण किया जाएगा। यह अमृत वाटिका आगे चलकर एक भारत श्रेष्ठ भारत का एक उत्कृष्ट उदाहरण स्थापित करेंगी।
पंच प्रणों की शपथ क्या है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से तिरंगा लहराया था तब उन्होंने यह जानकारी दी थी कि अगले 25 साल आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने पंच प्रण की बात भी रखी थी। जिसे मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पूरा किया जाएगा। इन प्रणों की जानकारी नीचे दे रखी है।
- हमें साथ मिलकर भारत को विकसित देश में बनाना है।
- हमारे मन में बसी गुलामी की मानसिकता को जड़ से बाहर निकाल फेंकना है।
- हम सभी को एकता और एकजुटता के लिए कर्तव्यबद्ध रहना है।
- देश की रक्षा करने वाले शहीदों का सम्मान करना है।
- भारत देश को वर्ष 2047 में विकसित देश बनाने का सपना साकार करना है।
- भारत देश के नागरिक होने के कर्तव्य को निभाकर देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करना है।
अभियान की विशेषताएं
- मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान को 9 अगस्त से पूरे देश में चलाया जाएगा। जो कि आने वाली 30 अगस्त तक चलने वाला है।
- Meri Maati Mera Desh 2023 के अंतर्गत पूरे भारत के लाखों ग्राम पंचायतों में एक विशेष प्रकार का शिलालेख भी स्थापित किया जाएगा जो इस अभियान का सबूत अगली पीढ़ी को दिखेगा।
- मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत 7500 कलशों को माटी और पौधे के साथ-साथ देश की राजधानी दिल्ली पहुंचाया जाएगा।
- इन सभी कलश और माटी को पौधे के साथ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास रोपा जाएगा।
- जिसे आने वाले समय में “अमृत वाटिका” के नाम से जाना जाएगा।
- मेरी माटी मेरा देश अभियान 2023 को भारत देश के लाखो करोड़ों लोग सफल बनाने के लिए प्रतिज्ञा लेंगे
j