आर बी लाल
बरेली , टेलीग्रामहिन्दी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल 508 रेलवे स्टेशनों का रविवार सुबह वर्चुअल पुनर्विकास शिलान्यास करेंगे। जिसमें पूर्वोत्तर रेल इज्जत नगर मंडल क्षेत्र स्थित लालकुआं, फर्रुखाबाद व कासगंज रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
इज्जतनगर रेल मंडल में 17 स्टेशनों का चयन अमृत भारत योजना के तहत विकसित करने के लिये किया गया है। इनमें से कई स्टेशनों पर काम शुरू भी हो गया है। लेकिन प्रधानमंत्री रविवार सुबह नौ बजे लालकुआं, फर्रुखाबाद व कासगंज रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। रेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।
मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव
मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि कासगंज स्टेशन-33 करोड़, फर्रुखाबाद स्टेशन- 21 करोड़ और लालकुआं स्टेशन पर 24 करोड़ रुपये अनुमानित लागत से पुनर्विकसित किया जाना है। इन स्टेशनों पर पूर्व में दी जा रही सुविधाओं को और बेहतर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पार्किंग से लेकर, बुकिंग एरिया में बैठने की व्यवस्था, फसाड लाइट, प्लेटफार्म चौड़ा व ऊंचा करना, साफ-सफाई, स्टेशनों पर वेटिंग रूम, जनसुविधा केंद्र, बागवानी विकास, हर प्लेटफार्म पर स्वचलित सीढ़ियां और लिफ्ट प्रस्तावित है। स्वचलित सीढ़ियां और लिफ्ट से दिव्यांगजनों को आसानी होगी।
इज्जतनगर रेल मंडल जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि फर्रुखाबाद, कासगंज और लालकुआं में कार्यक्रम में स्थानीय विधायक, सांसद, स्वतंत्रता सेनानी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम रविवार सुबह 9:00 से शुरू होगा।
चौधरी तालाब क्रॉसिंग पर बनेगा अंडरपास
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल में डीआरएम रेखा यादव ने बताया कि चौधरी तालाब रेलवे क्रॉसिंग बंद है। ओवरब्रिज से यात्रा चलता है। जनप्रतिनिधियों द्वारा आग्रह किया गया था कि यहां पर अंडरपास भी बनाया जाए। रेल प्रशासन ने प्रस्ताव स्वीकृत कर दिया है।
ऑनलाइन व्यवस्था, फिर भी महीनों नहीं जारी होती एनओसी
प्रेस वार्ता में भूमिगत बिजली लाइनें बिछाने संबंधी महीनों पूर्वोत्तर रेल प्रशासन एनओसी जारी नहीं करता है। इस मनमानी से पावर कॉरपोरेशन सबसे ज्यादा प्रभावित है क्योंकि उसके कई प्रोजेक्ट समय से एनओसी ना मिलने से लंबित हो गए हैं। एयरफोर्स बरेली परिसर में विद्युतीकरण प्रोजेक्ट भी इससे प्रभावित है। ऐसे कई अन्य आवेदन पूर्वोत्तर रेलवे अधिकारी महीनों से अटकाए हुए हैं।
इस पर डीआरएम द्वारा बताया गया विभाग में सब कुछ ऑनलाइन और पारदर्शी है। जिस पर पत्रकारों द्वारा कहा गया कि जब ऑनलाइन पारदर्शी व्यवस्था है तब चार-पांच महीने तक एनओसी मामले क्यों लंबित किया जाता है ? इस पर मौजूद संबंधित अधिकारी बगले झांकने लगे।
प्रेस वार्ता में मौजूद रहे
सीनियर डीसीएम रोहित गुप्ता, एडीआरएम राजीव अग्रवाल, एडीआरएम विवेक गुप्ता, आरपीएफ कमांडेंट ऋषि पांडे आदि अधिकारी मौजूद रहे।
अमृत भारत स्टेशन योजना : मुख्य उदेस्य
- भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा स्टेशनों में, लंबे प्लेटफार्म, 5G कनेक्टिविटी नेटवर्क और गिट्टी रहित ट्रैक आदि का विकास किया जाएगा।
- रेलवे स्टेशनों को विकसित करने हेतु मास्टर प्लान तैयार किए जाएंगे।
- देश के 1000 से अधिक छोटे स्टेशनों को इस योजना के माध्यम से आधुनिकरण किया जाएगा।
- स्टेशन की नवीनीकरण का कार्य कम से कम 2 साल के अंदर ही पूर्ण हो जाएगा।
- यात्रियों को चलने के लिए पैदल मार्ग बनाए जाएंगे।
- बड़े होर्डिंग का निर्माण होगा।
- पैदल मार्ग बनाना।
- सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र बनाना।
- बेहतर प्रकाश व्यवस्था आदि।
- वेटिंग रूम का नवीनीकरण किया जाएगा।
- भूनिर्माण, हरे पैच और स्थानीय कला और संस्कृति के तत्वों का उपयोग किया जाएगा।
- आम तौर पर प्लेटफार्मों की लंबाई 600 मीटर की होगी।
- एक स्टेशन पर न्यूनतम दो स्टालों का प्रावधान।
- पार्सल हैंडलिंग स्पर्स, स्टोरेज और हैंडलिंग सुविधाओं आदि के लिए जगह चिन्हित की जाएगी।