



एक ही स्थान पर दोबारा बवाल , घटनाक्रम प्रशासनिक चूक: भाजपा
विशेष संवाददाता
बरेली , टेलीग्रामहिन्दी । एक ही स्थान पर दोबारा बवाल होने और कावड़ियों पर लाठीचार्ज होने से नाराज भाजपा नेता जोगी नवादा पहुंचे और पीड़ितों से मिले। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देंगे किसी पर कोई कार्रवाई नहीं होगी आने वाले सभी सोमवार में भव्य यात्रा भी निकलेगी।

सोमवार पूर्वान्ह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टीम ने जोगी नवादा में शिव भक्तों से संवाद किया। इसके बाद सर्किट हाउस में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों साथ समन्वय बैठक कर घटनाक्रम पर नाराजगी जताई। नेताओं ने कहा कि जहां एक और सरकार फूल बरसा रही है वही बरेली में कांवड़ियों पर पथराव और लाठीचार्ज हो रहा है। इसलिए दोषी अफसरों पर कार्रवाई जरूरी है।

जोगी नवादा पहुंचे वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने कहा किसकी गलती है। इस पूरे मामले की जांच होगी जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी। एक सप्ताह से तनाव है। पुलिस प्रशासन अगर अलर्ट होती तो विवाद नहीं होता। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि शिवभक्तों और कांवरियों पर योगी सरकार पुष्प वर्षा कर रही है और बरेली पुलिस प्रशासन उन पर लाठीचार्ज करा रहा है। बर्बरता पूर्वक हुई कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों को पुलिस ने उठाया था। उनको छुड़वा दिया गया है। वह सम्मान अपने घर गए हैं। किसी पर एफआईआर दर्ज नहीं होगी।वरिष्ठ भाजपा नेता पवन अरोरा, प्रतेश पांडे, सोनू कालरा , संजीव शर्मा आदि मौजूद रहे
खुफिया तंत्र फेल: मेयर
इंटेलिजेंस और पुलिस माहौल को भांपने में पूरी तरह रही फेल उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। लाठीचार्ज का एक वीडियो सामने आया है। महिला को भी चोटें लगी हैं। इस तरह की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी पर भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज सस्पेंड हुए हैं। एसएसपी हटा दिया है। इस मामले में जो भी दोषी होंगे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

समन्वय बैठक में भाजपा नेताओं ने जताई नाराजगी
बोले- योगी सरकार बरसवा रही फूल बरेली में हो रहा लाठीचार्ज
मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देश पर वन व पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल और मेयर उमेश गौतम ने अफसरों संग बैठक कर जोगी नवादा में दोबारा हुआ बवाल पर नाराजगी जताई।मेयर डॉ. उमेश गौतम ने पूरी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस और पुलिस माहौल को भांपने में पूरी तरह फेल रही। वन व पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि प्रशासनिक चूक से जिले भर में बवाल और उपद्रव हुए हैं। जोगी नवादा कुछ ज्यादा ही हो गया। कावड़ियों पर फूल बरसाने की जगह लाठीचार्ज हुआ, इसलिए दोषी अफसरों पर कार्रवाई जरूरी है।

सर्किट हाउस में एडीजी पीसी मीणा, आईजी डॉ. राकेश सिंह, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी और नवागत एसएसपी सुशील चंद्रभान घुले साथ बैठक कर कहा कि इस तरह कार्रवाई ठीक नहीं है। पुलिस ने बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किया है। इसमें जो भी दोषी हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। अगर सरकारी रास्ते से जा रहे हैं तो उनके आने की सुरक्षा व्यवस्था की जाए। जोगी नवादा में हुई घटना को नेताओं ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। अफसरों ने आश्वासन दिया है कि शांति व्यवस्था बनी रहेगी और किसी के साथ कोई भेदभाव पूर्ण कार्रवाई नहीं की जाएगी। बैठक में हुई बातचीत की विस्तृत रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जाएगी।


नए कप्तान घुले सुशील चंद्रभान चार्ज लेने के बाद डीएम शिवाकांत द्विवेदी साथ जोगी नवादा और जिला जेल पहुंचे। दोनों जगह का किया निरीक्षण किया।
इस बीच एसएसपी सुशील चंद्रभान घुले प्रेस वार्ता में कहा कि मिलजुल कर समस्या हल कराएंगे किसी से कोई भेदभाव नहीं होने देंगे।

