



कई स्थानों पर सुबह से देर रात तक रहा ब्लैकआउट
बरेली , टेलीग्रामहिन्दी । उत्तर प्रदेश बरेली स्थित बारादरी थाना क्षेत्र के हरुनगला में शनिवार शाम मुहर्रम तख्त का झंडा बिजली हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इससे तख्त में करंट उतर गया। जिसके 07 ताजियेदार झुलस गए। इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के बाद तख्त को वहीं रख दिया गया।
शनिवार शाम शहर में बारादरी थाना क्षेत्र में हरुनगला ओर से आने वाला तख्त का झंडा फाइक एंक्लेब कालोनी के पास हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। तख्त में करंट उतरने सात ताजिएदारों को करंट लग गया। इससे अफरा तफरी मच गई। जुलूस में साथ चलने वाले पुलिस कर्मियों ने बिजली विभाग को सूचना दी। जिससे सप्लाई बंद हो।

अधीक्षण अभियंता नगर विकास सिंघल ने जानकारी मिलते ही शनिवार शाम 7:00 से रात 10:00 बजे तक सुरक्षा दृष्टि से नगर में सभी लाइने बंद करा दी। क्योंकि जुलूस वापस भी आ रहे थे। करीब 10:00 बजे तक शहरी क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रही कुछ स्थानों पर रात 12:00 बजे तक लाइने बंद रखी गई।
इंस्पेक्टर बारादरी अभिषेक सिंह ने बताया कि हरुनगला से आया तख्त जुलूस उमरिया गांव जा रहा था। तख्त झंडा ज्यादा ऊंचा होने से फाइक एंक्लेब कालोनी के पास हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।


