बरेली स्थित जोगी नवादा में कावड़ियों पर पथराव मामला

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भाजपा राजेश अग्रवाल ने प्रशासन पर उठाए सवाल

बोले: उनके कार्यकाल में असामाजिक तत्वों ने दंगा कराया था तो कालीबाड़ी ने दिया था मुंहतोड़ जबाव

अप्रत्यक्ष तौर पर निष्क्रिय भाजपा जनप्रतिनिधियों पर भी लगाया निशाना

आर बी लाल

बरेली , टेलीग्रामहिन्दी । राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भाजपा व पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बरेली स्थित जोगी नवादा में बीते दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा कांवरियों पर किए गए पथराव की कड़ी निंदा की है। साथ ही उन्होंने प्रशासन पर भी सवाल उठाए हैं।

असामाजिक तत्व पहले भी कर चुके हैं उपद्रव

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने एक पत्र जारी कर कहा है कि उनके कार्यकाल में भी असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की थी तो कालीबाड़ी से बहुसंख्यक समाज की ओर से ऐसे असामाजिक तत्वों को मुंहतोड़ जवाब मिला था। उसके बाद प्रशासन हरकत में आया था। पूर्व वित्त मंत्री ने बहुसंख्यक समाज से एकजुट होकर असामाजिक तत्वों से मुकाबला करने की अपील की। साथ ही उन्होंने पत्थरबाजों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की है।

भाजपा नेताओं पर भी उठाए सवाल

भाजपा नेता ने कहा कि बीते दिनों जोगी नवादा पुराना शहर में असामाजिक तत्वों ने कावड़ ले जाते हुए शिव भक्तों पर पथराव कर दिया था। इसको लेकर अब तक भाजपा के किसी भी नेता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अपनी सरकार में भाजपा नेताओं द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया न देने से चिंतित भाजपा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने पत्र लिखकर प्रशासन भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में भी कुछ असामाजिक तत्वों ने बहुसंख्यक समाज पर पत्थरबाजी करके डराने की कोशिश की थी। लेकिन तब कालीबाड़ी और आसपास इलाकों में रहने वाले बहुसंख्यक समाज ने इकट्ठे होकर उनको कड़ाई से इसका जवाब दिया था। प्रशासन बहुसंख्यक समाज पर हुए हमले का उस समय भी संज्ञान नहीं ले रहा था। इसके बाद में जब बहुसंख्यक समाज इकट्ठा हुआ तब प्रशासन हरकत में आया और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की गई।

श्री राजेश अग्रवाल द्वारा प्रेस को जारी पत्र की कॉपी

प्रशासन अपनी भूमिका ठीक से निभाए, संघे शक्ति कलयुगे

श्री अग्रवाल ने पत्र में कहा कि बहुसंखयक समाज को बार-बार डराने की कोशिश असामाजिक तत्वों की ओर से की जाती है। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज को आपसी मतभेद और जात पात भुलाकर एकजुट होने की जरूरत है। भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने कहा कि उनकी ओर से इस बारे में पार्टी हाईकमान से भी बातचीत की गई है। बहुसंख्यक समाज के साथ किसी भी तरह के अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि प्रशासन अपनी भूमिका ठीक से निभाए। कावड़ियों पर पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कड़ी करे। बहुसंख्यक समाज के धार्मिक आयोजनों में पढ़ने वाली किसी भी बाधा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में हालांकि प्रशासन तन और मन से बहुसंख्यक समुदाय के साथ खड़ा है बरेली की गंगा जमुनी तहजीब को किसी भी कीमत पर बरकरार रखा जाना जरूरी है। हिंदू समाज को अपना मनोबल ऊंचा रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि “संघे शक्ति कलयुगे”

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi

Our Visitor

7 1 7 3 0 1
Total Users : 717301
Total views : 963944