भोजीपुरा में आबकारी टीम बंधक पुलिस ने छुड़वाया

बरेली,टेलीग्रामहिन्दी। भोजीपुरा में शराब तस्करों को पकड़ने के लिए भेष बदलकर पहुंची आबकारी टीम को महंगा पड़ गया। वहां मौजूद लोगों ने टीम को बंधक बना लिया। उनके साथ अभद्र व्यवहार भी हुआ। काफी देर तक हंगामा होता रहा। किसी तरह पुलिस ने उन्हें छुड़वाया।

भोजीपुरा एक गांव में छापा कार्रवाई करने पहुंची आबकारी टीम की बड़ी फजीहत हो गई। लोगों ने बंधक बना लिया। जानकारी पर भोजीपुरा थाना पुलिस गांव में पहुंची। भोजीपुरा पुलिस ने समझाया कि फर्जी टीम नहीं है। आबकारी प्रवर्तन दल अधिकारी हैं। इसके बाद शराब लोगों ने उन्हें छोड़ा। इसके बाद टीम ने गाड़ी में बैठ कर अपने कपड़े बदले। पुलिस की मौजूदगी में टीम को गांव से निकाला गया।

पकड़ी गई अवैध शराब मामला दर्ज

एक आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी प्रवर्तन दल टीम भेष बदल कर भोजीपुरा में गांव मझौआ गंगापुर में शराब पकड़ने पहुंची थी। टीम ने बबलू निवासी मिलक मोहम्मदपुर और यशपाल निवासी चौबारा भोजीपुरा को पकड़ लिया। उनके पास से 40 पाउच अवैध कच्ची शराब मिली है। उनकी बाइक भी कब्जे में ली गई है। बाइक पर प्लास्टिक के कट्टे में रखकर शराब बेचने जा रहे थे। अवैध शराब कारोबारियों पर भोजीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रवर्तन दल में आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार, वीरेंद्र सिंह और सुरेंद्र बहादुर यादव क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक जितेंद्र और भोजीपुरा पुलिस टीम शामिल थी।
Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi

Our Visitor

7 1 7 2 9 0
Total Users : 717290
Total views : 963930