



बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट प्रचार को बरेली आए
नेशनल हाईवे दिल्ली मार्ग स्थित तिराहा पर जुटी हजारों की भीड़
बॉलीवुड स्टार ने दिए पोज, लोगों से किया फिल्म देखने का आग्रह
आर बी लाल
बरेली,टेलीग्रामहिन्दी। फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का प्रमोशन करने बालीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट शनिवार अपराहन बरेली पहुंचे। परसाखेड़ा स्थित झुमका तिराहे पर उन्हें देखने हजारों दर्शक उनको देखने के लिए पहुंचे। कार से उतर कर झुमका तिराहे गए और उन्होंने हाथ उठाकर अपने प्रशंसकों का अभिवादन कर फिल्म देखने की आग्रह किया।
वर्ष 1966 में फिल्म मेरा साया में अभिनेत्री साधना पर फिल्माया गया गाना झुमका गिरा रे बरेली के बाजार… में काफी लोकप्रिय हुआ है। गीत लेखक शायर राजा मेहंदी ने इस गीत के जरिए बरेली के झुमके को दुनियाभर के लोगों की जुबान पर चढ़ा दिया। हालांकि इससे पहले भी कई फिल्मों में बरेली नाम से जुड़े गाने गाए गए हैं लेकिन सबसे ज्यादा मेरा साया फिल्म में फिल्माया गया गाना ही लोकप्रिय हुआ। अब रॉकी रानी से बनी फिल्म प्रेम कहानी में व्हाट्स झुमका गाना फिल्माया गया है। नया गाना जोनिता गांधी और अर्जित सिंह द्वारा गाया गया है। फ़िल्म रॉकी रानी 28 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इसलिए फिल्म प्रमोशन करने दोनों मशहूर अभिनेता और अभिनेत्री बरेली पहुंचे थे।

हवाई जहाज से बरेली एयरपोर्ट स्टेशन पहुंचे ,दोनों ने एक्शन सीन दिए
अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुंबई से सीधे बरेली फ्लाइट लेकर पहुंचे। एयरपोर्ट स्टेशन से निर्धारित लोकेशन झुमका तिराहा तक कार द्वारा पहुंचे। वहां उन्होंने दर्शकों से अपनी फिल्म देखने की अपील की। उन्होंने कहा कि फिल्म में बरेली से जुड़ा झुमके वाला गाना फिल्माया गया है। दोनों फिल्म एक्टर ने मौके पर कुछ एक्शन सीन दिए और लोगों का अभिवादन कर स्थानीय होटल चले गए।

बरेली वासियों से हमेशा मिलता रहा प्यार
उन्होंने कहा कि बरेली वासियों से उन्हें हमेशा प्यार मिलता रहा है। उन्हें देखने के लिए हजारों लोग को सड़क पर एकत्र हुए थे वहां पर और फोर्स तैनात होने से सुरक्षा व्यवस्था बनी रही लेकिन कुछ देर के लिए यातायात व्यवस्था अवश्य प्रभावित हुई।
झलक पाने को पहुंचे हजारों प्रशंसक
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब हो गए। भीड़ उनके करीब जाने और उनसे फोटो खिंचवाने के लिए बेताब नजर आई। हालांकि सुरक्षाबलों ने भीड़ को आगे नहीं जाने दिया। कड़े सुरक्षा घेरे में उन्हें लोकेशन से होटल ले जाया गया। वहां कुछ देर रुकने के बाद वह मुंबई रवाना हो गये।


