सड़क सुरक्षा पखवाड़ा शुरू, कैंट विधायक ने वितरित किए हेलमेट

श्री बॉके बिहारी शोरूम परिसर में मनाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता पखवाड़ा

बरेली,टेलीग्रामहिन्दी। प्रदेश भर में परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा जागरूकता पखवाड़ा शूरू कर दिया है। बरेली में इसकी शुरुआत कैंट विधायक संजीव अग्रवाल द्वारा की गई। उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए। वाहन चालको से आग्रह किया कि वह यातायात नियमों का पालन करें।


गुरुवार दोपहर पीलीभीत बाईपास स्थित श्री बॉके बिहारी शोरूम परिसर में सड़क सुरक्षा जागरूकता पखवाड़ा पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कैण्ट विधायक संजीव अग्रवाल रहे। कैण्ट विधायक द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता पर सीट बैल्ट और हेल्मेट लगाकर वाहन चलाने पर जोर दिया। उन्होंने मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियम विस्तार से बताया।

हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाएं रहे सुरक्षित- संजीव

विधायक संजीव अग्रवाल द्वारा हेल्मेट न पहनने वालो को निःशुल्क हेल्मेट वितरित किया गया और आग्रह किया कि भविष्य में हेल्मेट पहनकर कर वाहन चलाएं और सुरक्षित रहे। श्री बॉके बिहारी शोरूम परिसर में हुए कार्यक्रम में 75 निःशुल्क हेल्मेट वितरण किया गया।

शोरूम मालिक पंकज अग्रवाल व निमित अग्रवाल ने मुख्य अतिथि और आगन्तुकों स्वागत किया। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) जेपी गुप्ता, संदीप कुमार जायसवाल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) यात्रीकर अधिकारी आरिफ खॉ तथा श्री बांके बिहारी शोरूम स्टॉफ उपस्थित रहा।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi