बाजार में छाया मोहनधारा रिफाइंड खाद्य तेल, बनाई अलग पहचान

क्वालिटी और शुद्धता बूते बेहद तेजी से बढ़ रही मजबूत पकड़

आर बी लाल

बरेली,टेलीग्रामहिन्दी। खाद्य तेल बाजार में ‘मोहनधारा’ रिफाइंड तेल ने कम समय में ही अपनी एक अलग पहचान बना ली है। गुणवत्ता और शुद्धता बूते बेहद तेजी से किचन में मजबूत पकड़ हो रही है। ‘मोहनधारा’ उत्पाद बाजार में लगातार छा रहा है।

गृहणियों में पहली पसंद मोहनधारा

मोहनधारा सोया रिफाइंड, मोहनधारा सनफ्लावर रिफाइंड ऐसे विशिष्ट उत्पाद हैं, जो गृहणियों में पहली पसंद बनते जा रहे हैं। लक्ष्मी एग्रो इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड इन उत्पादों ने बाजार में अपने सुलभ मूल्य, अपनी क्वालिटी और अपनी शुद्धता दम पर क्रान्ति ला दी है।

गुणवत्ता और शुद्धता ही उद्देश्य

प्रमुख कारोबारियों ने बताया कि मोहनधारा की विशिष्टता ही यही है कि सतत् प्रयासों द्वारा अपनी क्वालिटी को बरकरार रखना। क्वालिटी से समझौता नहीं करने के प्रण ने इसे बाजार में सबसे अग्रिम पंक्ति में ला खड़ा कर दिया है।मोहन खण्डेलवाल के कुशल नेतृत्व में सभी कर्मियों को सिर्फ एक ही आदेश है कि वह क्वालिटी जरा सी भी ना गिरने दें। यही वजह है कि कम समय में मोहनधारा कई नामचीन ब्रांड की बराबरी पर आ गया है।

बोतल पैक में भी जल्द बाजार में

फिलहाल मोहनधारा उत्पाद 1/2 लीटर, एक लीटर पाउच, 2 लीटर, 05 लीटर, 15 लीटर प्लास्टिक केन व 15 किलो, 15 लीटर टिन में उपलब्ध है। ग्राहकों की मांग को देखते हुए जल्द ही बाजार में 1/2 लीटर व एक लीटर बोतल पैकिंग में मोहन धारा उत्पाद उपलब्ध होगा।

उपभोक्ता हित में अग्रसर कंपनी

कंपनी द्वारा उपभोक्ता हित में विश्वास, प्रतिबद्धता और क्वालिटी बरकरार रखने पर जोर दिया जा रहा है। मजबूत इरादों के साथ मोहनधारा उत्पाद अविरल धारा बनकर आने वाले समय में हर रसोई में उपलब्ध होगा।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi