एडीजी, आईजी, एसएसपी समेत अफसरों ने मोहर्रम को लेकर हाई अलर्ट,शहरभर में किया पैदल मार्च

बरेली,टेलीग्रामहिन्दी। मोहर्रम को लेकर मंगलवार सुबह एडीजी पीसी मीणा ने आईजी डॉ. राकेश सिंह, एसएसपी प्रभाकर चौधरी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ पूरे पुराना शहर और आसपास के क्षेत्र में पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने आसपास के लोगों से मुलाकात कर क्षेत्र के बारे में जानकारी की। एडीजी ने क्षेत्र में लोगों से बातचीत के दौरान उनसे शांति कायम रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने को भी कहा।

एडीजी ने इन मार्गों का किया निरीक्षण

मोहर्रम को लेकर बेहद चौकसी बरती जा रही है। इसको लेकर एडीजी पुलिस अधिकारियों के साथ बारादरी क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने बारादरी में तख्त और ताजियों के गुजरने वाले मार्ग का भ्रमण किया। एडीजी पीसी मीणा चक महमूद, इनायतगंज बजरिया, पुराना शहर, कांकर टोला, जगतपुर, जोगी नवादा के साथ ही शाहदाना चौराहे समेत अन्य रूट का निरीक्षण किया।

इस दौरान एडीजी चक सिंधी भी पहुंचे यहां पीपल के पेड़ के नीचे से तख्त और ताजिए गुजरते हैं। यहां हर समय विवाद स्थिती रहती है। क्योंकि पीपल की टहनिया बीच में आने पर उन्हें काटने का एक पक्ष विरोध करता है तो वहीं दूसरा पक्ष सड़क खोदकर कर तख्त ताजियों को निकालता है। इस दौरान यहां पर इस दौरान तनाव की स्थिती रहती है। यहां पर भी एडीजी ने स्थानिय लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होन शांति व्यवस्था बनाए रखें को कहा,ताकि आपसी भाईचारा कायम रहे।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi