



आर बी लाल
बरेली,टेलीग्रामहिन्दी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने अपने निरीक्षण कार्यक्रम में बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित राम गंगानगर और ग्रेटर बरेली आवास योजना समझी। उन्होंने रामगंगा आवास योजना व ग्रेटर बरेली नियोजन का उत्कृष्ट नमूना बताया।
बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) द्वारा विकसित रामगंगा नगर आवासीय योजना देकर कहा कि यह नियोजित विकास का शानदार उदाहरण है। इस मौके पर बीडीए उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने अवगत कराया कि योजना 269 हेक्टेयर (665 एकड़) क्षेत्रफल में 12 सेक्टरों में विकसित है। योजना में आवासीय भवन व भूखण्डों के अतिरिक्त सभी सुविधायें स्पोर्ट्स काम्पलेक्स, भव्य कन्वेंशन सेन्टर, विशाल रामायण वाटिका, बहुमंजिला आफिस काम्पलेक्स, साइंस पार्क व बीडीए आदि निर्माणाधीन हैं। योजना उत्कृष्ट नियोजन व विकास का उदाहरण है। विगत तीन वर्षों में भारतीय स्टेट बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम, एसएसबी, राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय सहित अनेकों निजी कम्पनियों द्वारा भूखण्ड क्रय किये गये हैं। विगत तीन वर्षों में योजना में 4547 व्यक्तियों और कम्पनियों को 1760 करोड़ रुपये कीमत की सम्पत्तियां आवंटित की गयी हैं।



