बरेली में एक अभिनव प्रयोग, स्टोर ग्रामीण मॉल रूप में होंगे विकसित
आर बी लाल
बरेली,टेलीग्रामहिन्दी। पहली बार बरेली पहुंचे मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने अपने व्यस्त कार्यक्रम में विभिन्न परियोजनाएं देखी। उन्हें सबसे ज्यादा रामगंगा नगर आवासीय प्रोजेक्ट, नाथ नगरी परियोजना और अन्नपूर्णा शॉप योजना ज्यादा पसंद आई। उन्होंने इस मौके पर कहा कि ऐसा प्रयोग पूरे प्रदेश भर में होना चाहिए। बीडीए द्वारा विकसित रामगंगा नगर आवासीय योजना विस्तारित कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लाभ पहुंचाया जाए।
अन्नपूर्णा योजना खास बातें:
- कुल 52 वर्ग मीटर में 8.5 लाख रुपये लागत से मनरेगा और ग्राम निधि से निर्मित।
- दो कक्ष 16×12 वर्ग फीट तथा बाहर बरामदा एक कक्ष राशन पर्याप्त भंडारण हेतु तथा दूसरा सीएससी तथा जनरल स्टोर हेतु।
यहाँ से मिलने वाली सुविधाएँ:
- सरकारी राशन
- जनसुविधा केंद्र पर आय, जाति, जन्म, निवास प्रमाणपत्र आधार, पेंशन व अन्य ऑनलाइन सेवाएं आदि।
- विभिन्न प्रकार के बिल जमा करना
- 5 किग्रा एलपीजी सिलेण्डर
- ई- स्टाम्प विक्रय
- माइक्रो एटीएम
- पीएम वाणी वाईफ़ाई
- जनरल स्टोर-चाय, तेल, नमक, झाड़ू, साबुन, टाफ़ी, सूजी, मैदा बेसन, खिलौने, रोज़मर्रा का इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि।
- अग्निशमन यन्त्र, फर्स्ट ऐड बॉक्स
- कृषक पंजीकरण आदि।
- माइक्रो एटीएम
- पीएम वाणी वाईफ़ाई
- जनरल स्टोर-चाय, तेल, नमक, झाड़ू, साबुन, टाफ़ी, सूजी, मैदा बेसन, खिलौने, रोज़मर्रा का इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि।
- अग्निशमन यन्त्र, फर्स्ट ऐड बॉक्स
- कृषक पंजीकरण आदि।
देश में यह अपने प्रकार का प्रथम नवाचार है, जिसमें बरेली मण्डल में प्रथम चरण में प्रति ब्लॉक एक, कुल 52 अन्नपूर्णा स्टोर निर्मित हो रहे है। नवाचार को अनुकरणीय मानते हुए, भारत सरकार द्वारा समस्त प्रदेशों को भेजा गया है।
स्टोर पर सार्वजनिक, स्थायी, निष्पक्ष सुगम स्थल से ना सिर्फ़ ग्रामीणों को सरकारी राशन बल्कि दैनिक उपभोग वस्तुएं तथा ऑनलाइन सीएससी सेवाएँ एक ही स्थान पर मिलेगा। अन्नपूर्णा स्टोर ग्रामीण मॉल के रूप में विकसित होगा।