बरेली में लोगों को कम राशन देना कोटेदार को पड़ा भारी, FIR दर्ज 

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। पूर्ति निरीक्षक ने एक कोटेदार के खिलाफ थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने जांच में कोटेदार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के मामले में उसके खिलाफ यह कार्रवाई की है। पूर्ति निरीक्षक अरुण कुमार ने संजय नगर में उचित दर विक्रेता जय प्रकाश कटियार की दुकान पर पाया कि न तो उसकी दुकान पर कोई साइन बोर्ड था, न ही स्टाक बोर्ड था। 

जब उन्होंने विक्रेता का रजिस्टर चेक किया तो पता चला कि वह अंत्योदय अन्न योजना के तहत 15.47 क्विटल चावल और 10.10 गेहुं मिलते  है। पात्र गृहस्थी योजना के अंतर्गत 132.77 क्विंटल चावल और 88.51 क्विंटल गेहूं मिलते हैं। जांच में 0.46 क्विंटल गेहूं ज्यादा मिला और 1.1 क्विंटल चावल कम मिले।

इस दौरान वहां राशन लेने आई लक्ष्मी देवी ने बताया कि उन्हें 20 किलो खाद्यान की जगह केवल 19 किलो ही मिलता है, जबकि उनका राशन कार्ड चार यूनिट का है। राज गुप्ता ने बताया कि उनकी मां के राशन कार्ड पर चार यूनिट है। उन्हें भी 20 किलो की जगह 19 किलो राशन मिलता है। एक किलोग्राम गेहूं कम मिलता है।

इसके अलावा पूजा को एक यूनिट कम मिलता है। पूजा ने बताया कि अगर चावल मिलते है तो दो किलो गेहूं कम मिलते हैं। अगर गेहूं दिए जाते हैं तो एक किलो चावल कम मिलते हैं। इसी तरह कई लोगों ने कोटेदार की उनसे शिकायत की, जिसके बाद उन्होंने थाना बारादरी में कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi