व्यायाम शिक्षक फ्री में जादू सिखा कर युवाओं को बना रहे हैं होनहार

मध्य प्रदेश स्थित शिवपुरी में धर्मेंद्र सिंह राजावत चला रहे फ्री कोचिंग

रेनू सिंह

शिवपुरी (मध्य प्रदेश ),टेलीग्रामहिन्दी। मध्य प्रदेश में जिला शिवपुरी स्थित भौराना में एक व्यायाम शिक्षक हैं जो युवाओं को चलते फिरते फ्री में जादू सिखाते हैं। वह जादूगर तो नहीं है, लेकिन जादू कला बखूबी जानते हैं। इनसे प्रशिक्षित लोग रोजगार में जुड़ गए हैं।

धर्मेंद्र सिंह राजावत ने तात्या टोपे शारीरिक प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी से सर्टिफिकेट ऑफ फिजिकल एजुकेशन की शिक्षा पाई है.वह  शिवपुरी स्थित बैराड़ में शासकीय विजयानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्यायाम शिक्षा 21 वर्षों से दे रहे हैं। जिन बच्चों की रुचि  हाकी, फुटबॉल वॉलीबॉल और क्रिकेट में है उनको फ्री प्रशिक्षण देते हैं। 

श्री राजावत बताते हैं कि खेलों के अलावा बहुत से बच्चे ऐसे भी हैं, जो नौकरी और व्यवसाय से नहीं जुड़ पाए उनके लिए जादू प्रशिक्षण भी शुरू किया है। जिसकी बच्चों से कोई फीस नहीं ली जाती है। जादू सिखाने का काम वह अपने आवास पर करते हैं। लगभग छह महीने में युवक इस लायक हो जाता है कि वह विद्यालयों में ऑफिसों में और ग्राम सचिवालय में जाकर के जादू दिखा कर तीन हजार रुपए तो प्रतिदिन कमा ही लेता है। उनका कहना है कि हमारे सिखाएं हुए कम से कम 200 युवक ऐसे होंगे, जो जादू दिखा कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं और अपना परिवार चला रहे हैं।

जादू कला उपकरणों पर मिले सब्सिडी और रोजगार का दर्जा

श्री राजावत ने कहते हैं कि जादू कला से संबंधित उपकरण बहुत महंगे हो गए हैं इसलिए छोटा जादूगर तो खरीद नहीं पाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जादू कला बहुत प्राचीन है। भारत से ही विदेशों तक जादू कला पहुंची है लेकिन विदेशों में काफी आधुनिक हो चुकी है। भारत में अपेक्षित संरक्षण नहीं मिलने से जादू कला काफी पिछड़ती जा रही है। सरकार जादू कला से संबंधित उपकरणों पर टैक्स ना लगाए। जादू कला प्रोत्साहित करने हेतु बजट भी जारी किया जाए। उपकरणों पर सब्सिडी और रोजगार का दर्जा मिलना जरूरी है।


Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi