



ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट तैयारी में जुटे विभाग
बैठक में नदारद रहे कई अधिकारी नोटिस जारी
बरेली, टेलीग्राम हिंदी। मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हस्ताक्षरित एमओयू ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु तैयार इकाईयों की समीक्षा बैठक कर दिशा निर्देश दिए।
आयुक्त सभागार में बुधवार दोपहर सम्पन्न हुई बैठक में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने संबंधित अफसरों से कहा कि वे वेशकर्ताओं से सम्पर्क में रहे। उनकी समस्याओं का समयबद्व निस्तारण सम्बन्धित जिलाधिकारी माध्यम से करायें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलिता क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई निवेशक इच्छुक नही है तो समुचित पत्राचार बाद जिलाधिकारी माध्यम से ऐसे एमओयू निरस्त करने का प्रस्ताव इनवेस्ट यूपी को भेजा जाये।

मंडलायुक्त ने कहा कि उद्यमी मित्र, उपायुक्त उद्योग, सम्बन्धित नोडल अधिकारी व निवेशक से सतत सम्पर्क में रहकर अद्यतन स्थिति स्पष्ट रूप से आगामी बैठक में प्रस्तुत करें।
बेसिक शिक्षा, चिकित्सा विभाग प्रतिनिधि नदारद नोटिस जारी

बैठक में बेसिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा प्रतिनिधि उपस्थित नही थे, जिस पर इनको नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है। यह भी ज्ञात हुआ है कि पर्यटन के 8 और प्रोजेक्ट जीबीसी रेडी है इनको भी लिस्ट में शामिल किया जाये। इसी प्रकार अन्य विभागों की भी जीबीसी रेडी लिस्ट अपडेट की जाये। समस्त उद्यमी मित्र सूचना शुक्रवार तक अपडेट कर अवगत करायें।
धारा-80 संबंधी समस्या निस्तारण हेतु सम्बन्धित जिलाधिकारी से पत्राचार करें।
बरेली विकास प्राधिकरण से संबंधित समस्याओं व फरीदपुर औद्योगिक संबंधी समस्या निस्तारण सचिव, बरेली विकास प्राधिकरण योगेन्द्र सिंह कराएं। संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला विभागीय प्रगति से अवगत कराया। बैठक में अपर आयुक्त (प्रशासन) अरूण कुमार, नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, बीडीए सचिव योगेन्द्र कुमार, उप निदेशक पशुपालन ललित वर्मा, उद्यमी मित्र तथा नोडल विभाग, मण्डल स्तरीय अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

