ट्रांसफार्मर के जाल से टकराई हाईस्कूल की छात्रा, मौत

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। बारिश के दौरान स्कूल के लिए जा रही छात्रा का जलभराव के कारण पैर फिसल गया और पास में रखे ट्रांसफार्मर से टच होने से उसकी मोत हो गई।

थाना किला क्षेत्र की रहने वाली लक्ष्मी द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा थी। आज सुबह घर से स्कूल जाने के लिए जैसे ही निकली तो रास्ते में जलभराव के कारण उसका पैर फिसल गया। पैर फिसलने के बाद पास में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से जा टकराई, बिजली के ट्रांसफर के जाल में करंट उतरा हुआ था, इसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi