



बरेली जिला में कराया 10000 करोड़ से ज्यादा निवेश, 50,000 लोगों ने पाया रोजगार
अब मुख्यालय से देखेंगे पूरा प्रदेश
विशेष संवाददाता
बरेली,टेलीग्रामहिन्दी। करीब पिछले 05 साल तक बरेली मंडल में औद्योगिकीकरण कराने में जुटे रहे, ऋषि रंजन गोयल अब कानपुर स्थित मुख्यालय से पूरा प्रदेश देखेंगे। उन्होंने अपने कार्यकाल में बरेली जिले में 10000 करोड़ रुपए से अधिक निवेश कराया, जिससे करीब 50,000 लोगों तक रोजगार पहुंचा है।

संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल
संयुक्त आयुक्त उद्योग बरेली मंडल ऋषि रंजन गोयल कानपुर स्थित मुख्यालय पर स्थानांतरित हो गए हैं। वह अपने कार्यकाल के दौरान बड़ी लाइन खींच गए, इसलिए जो भी इनके स्थान पर कार्य देखेगा उसको यहीं से शुरुआत करना होगा। उनके स्थान पर सर्वेश्वर शुक्ला तैनात हुए हैं। नए अधिकारी को गोयल जी के द्वारा कराए गए विशेष कार्यों का फायदा मिलेगा।
लंबी सूची है विकास कार्यों से संबंधित
संयुक्त आयुक्त ऋषि रंजन गोयल द्वारा कराए गए औद्योगिकीकरण की लंबी फेहरिस्त है। उनके कार्यकाल में मल्टीनेशनल कंपनियों ने निवेश किया है, तो मारुति उद्योग ने भी बरेली में प्रवेश किया है। सीएफसी इकाइयां हो या फिर या फिर अन्य इकाइयां सभी की स्थापना में उनकी अहम भूमिका रही है। स्मार्ट सिटी परियोजनाओं मैं भी उनका सक्रिय योगदान रहा। अर्बनहाट योजना फाइनल स्थिति में है। बरेली जिला में टेक्सटाइल प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई जमीन में मिल गई लेकिन बाद में निवेशक पीछे हट गए और योजना कागजों में सिमट गई लेकिन एक जिला एक उत्पाद योजना में बरेली मण्डल में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।

रबर फैक्ट्री मामला हाईकोर्ट पहुंचाया
वर्ष 2018 जब ऋषि रंजन गोयल बरेली तैनात हुए उसी दौरान रबर फैक्ट्री मामला भी गरमाया हुआ था । लेकिन प्रकरण सही दिशा में नहीं था। उन्होंने पूरा मामला समझा और फाइल बनवाई। मेहनत रंग लाई और प्रकरण बॉम्बे हाई कोर्ट मामला पहुंचाने में सफल रहे। अब स्थिति यह है कि राज्य सरकार पक्ष मजबूत हो गया है इसलिए अपेक्षित संभावनाएं ज्यादा हो रही है।
इन्वेस्टर्स समिट में भी रहा योगदान इन्वेस्टर सम्मिट में बरेली जिले में 40000 करोड रुपए से ज्यादा प्रस्ताव दिलवाए और 3000 करोड़ रुपया जिले में निवेश कराया। लगभग 100 से अधिक इकाइयां चलने लगी है। प्लाईवुड, एथेनॉल डेयरी और ईस्ट समेत कई प्रोजेक्ट बरेली मंडल में लग रहे हैं।

