बिजली मुख्य अभियंता ने कई एसडीओ इधर-उधर किये

महेंद्र सिंह और मंजीत सिंह फिर साथ- साथ

बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। बिजली मुख्य अभियंता वितरण बरेली जोन राजीव शर्मा ने गुरुवार देर शाम कई उपखंड अधिकारी (एसडीओ) इधर-उधर कर दिये। उन्होंने बिना प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किये नई तैनाती स्थल पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा ने उपखंड अधिकारी अलीगंज से रविंद्र कुमार हरूनगला तैनात किया है। यहां से रामजगत वर्मा सुभाषनगर गए हैं। महानगर से रवींद्र कुमार को उपखंड अधिकारी नवाबगंज, उपखंड अधिकारी किला जसीम अख्तर मीरगंज, बदायूं बिनावर से विक्रांत सैनी महानगर, नवाबगंज से अमर सिंह बिनावर बदायूं, आंवला से बबलू कुमार गोविंदगंज शाहजहांपुर तैनात किया है।

किला में दिलचस्प मुकाबला

सबसे दिलचस्प तैनाती किला उपखंड क्षेत्र में हुई है, जिसमें एक बार फिर एसडीओ महेंद्र सिंह और अवर अभियंता मंजीत सिंह आमने-सामने जैसी स्थिति में आ सकते हैं। बता दें, सुभाष नगर क्षेत्र में तैनाती के दौरान काफी विवाद हुए थे। एसडीओ महेंद्र सिंह ने एक अस्पताल में अवैध लाइन पकड़ी थी जिसमें अवर अभियंता मंजीत सिंह निलंबित हुए थे। सुभाष नगर क्षेत्र में एक अवैध कॉलोनी में विद्युतीकरण मामला उछला तब अवर अभियंता बीपी सिंह पर गाज गिरी थी।

स्थानांतरण में ‘खेल

एसडीओ स्तर पर हुए स्थानांतरण में बड़ा ‘खेल’ हुआ है। विशेष सेवा करने में पीछे रह गए उपखंड अधिकारी इधर-उधर फेंक दिए गए हैं। अवर अभियंता से बने एसडीओ चीफ इंजीनियर कार्यालय निशाने पर रहे। उनको ही इधर-उधर किया गया है जबकि डायरेक्ट भर्ती वाले उपखंड अधिकारी अपने स्थानों पर कई वर्षों से जमे हुए हैं। विद्युत अवर अभियंता संगठन द्वारा इस पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि स्थानांतरण ‘खेल’ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुछ जेई एक साल में ही बदल दिया गए हैं। किसी का जिला बदल दिया तो किसी का सर्किल। संगठन ने आरोप लगाया है कि यह सब चीफ इंजीनियर कार्यालय में कई वर्षों से एक ही पटल पर तैनात संबंधित लिपिक का कारनामा है।

बताया जाता है कि चीफ इंजीनियर कार्यालय से अभी और आदेश जारी होने हैं। क्योंकि जो लोग ‘सेवा’ कर रहे हैं उनके आदेश मन मुताबिक और तुरंत जारी हो रहे हैं, इसलिए सूची अभी लंबित है।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi