



एमएसएमई नाम पर हुआ इवेंट समस्या समाधान एक भी नही
बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। यूको बैंक द्वारा आयोजित कस्टमर मीट में विभिन्न योजनाएं समझाने की कोशिश की गई।एमएसएमई नाम पर हुए इवेंट में समस्या समाधान एक भी नही हुआ।
राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जोनल प्रमुख अमलेश त्रिपाठी मुख्य अतिथि थे। बुधवार शाम सिविल लाइंस स्थित एक होटल में हुए इवेंट्स कई ग्राहक बुलाए गए थे लेकिन अपेक्षा से काफी कम लोग पहुंचे। पत्रकार भी आमंत्रित किए गए थे लेकिन उन्हें बुलाने के लिए ठेका दे दिया गया, इसलिए कार्यक्रम में पहुंचने वाले आगंतुकों को बैंक अधिकारी पहचान तक नहीं पा रहे थे। निर्धारित समय से एक घंटे बाद इसी तरह कार्यक्रम शुरू हुआ। वक्ताओं ने सूक्ष्म लघु व मध्यम (एमएसएमई) उद्योग पर बैंक ग्राहकों को नीतियों से कराया अवगत कराने की औपचारिकता निभाई।

ग्राहकों पर ध्यान कम, मुख्य अतिथि अगवानी पर जुटे रहे अधिकारी
यूको बैंक स्थानीय अधिकारी जोनल प्रमुख मेरठ अंचल अमलेश त्रिपाठी की अगवानी पर जुटे रहे। कुछ ऐसा लग रहा था कि कार्यक्रम किसी राष्ट्रीयकृत बैंक ना होकर निजी कंपनियों का हो। जबकि यूको बैंक प्रबंधन ने एमएसएमई कस्टमर मीट आयोजन खूब खर्चा भी किया। ग्राहक और पत्रकारों को समझाने के लिए बैंक प्रबंधन ने योजनाओं से संबंधित कोई साहित्य तक उपलब्ध कराना उचित नहीं समझा। कार्यक्रम में सवाल तो हुए लेकिन समाधान एक नहीं हुआ।

कार्यक्रम उद्घाटन यूको बैंक मेरठ जोनल प्रमुख अमलेश त्रिपाठी द्वारा किया गया। तत्पश्चात यूको बैंक बरेली ब्रांच मैनेजर दिगंता सरकार ने बुके देकर स्वागत किया। अंचल जोनल प्रमुख अमलेश त्रिपाठी ने बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्योग का लगभग एक तिहाई योगदान है। उन्होंने बताया कि एमएसएमई माध्यम से 11000 लोगों को रोजगार व लगभग 8000 प्रकार के प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं। निर्यात का 48% हिस्सा एमएसएमई से किया जाता है।
जिला उद्योग केंद्र सहायक आयुक्त अर्चना पालीवाल,कौशल श्रीवास्तव आईआईए से राकेश दिरवानी, रजत मेहरोत्रा यूको बैंक वरिष्ठ प्रबंधक मिनी भनोट, प्रबंधक भूपेंद्र सिंह ने भी विचार प्रकट किए। जयदीप उनियाल, मंसूर हसन खान, शुभम अग्रवालेकिन,अजय अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, राहुल सिंह, सत्येंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, शेखर बंसल, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

