बिजली चोरी में छह पर एफआईआर

बरेली,टेलीग्रामहिन्दी। सिस्टम पर लगातार हो रही ओवरलोडिंग को कम करने हेतु बिजली विभाग कार्रवाई कर रहा है। अधीक्षण अभियंता ग्रामीण ने विजिलेंस, मीटर व वितरण टीम से फरीदपुर नगर क्षेत्र में अभियान चलाया। अधिशासी अभियंता उमेश चंद्र सोनकर, एसडीओ, जेई ने अपनी पूरी वितरण टीम संग सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के तहत मोहल्ला शांतिनगर, फर्रकपुर, गौसगंज रोड के आसपास के लगभग छह सौ उपभोक्ताओं की चेकिंग की गई। इस दौरान 62 उपभोक्ताओं ने तुरंत बकाया बिल जमा किया। वहीं 68 उपभोक्ताओं के संयोजन काटे गए। 10 खराब मीटर बदले गए। वहीं बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर छह लोगों पर एफआईआर कराई गई।अधीक्षण अभियंता ग्रामीण एके चौरसिया ने बताया कि विभागीय अभियान जारी रहेगा।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi