



ताला तोड़कर 50 बंडल ले गए चोर
विभागीय अफसरों ने पुलिस में नहीं दर्ज कराया मामला
बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। भारत संचार निगम (बीएसएनएल) महाप्रबंधक कार्यालय परिसर और चौपुला एक्सचेंज बरेली में लगातार चोरियों का सिलसिला बना हुआ है। कुछ माह पहले चौपुला एक्सचेंज से करोड़ों रुपए के कार्ड चोरी हुए थे। इसमें लीपापोती चल रही है। कभी बैट्रियां चोरी हो गई तो कभी अन्य सामान। अब स्टोर से 50 बंडल ड्रॉप वायर चोरी हुआ है, जिसकी कीमत लाखों रुपए में बताई गई है। विभागीय अफसर इससे अनभिज्ञता जता रहे हैं।

बरेली बिजनेस क्षेत्र में महाप्रबंधक पंकज पोरवाल ने जैसे ही कार्यभार संभाला है तब से लगातार चोरियों का सिलसिला जारी है। उनके कार्यभार संभालते ही चौपुला स्थित टेलीफोन एक्सचेंज से करोड़ों रुपए के कार्ड चोरी हो गए। अफसरों ने इसे मामला दबाना चाहा लेकिन लगातार समाचार पत्र में सुर्खियां बना रहने से पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई। बताया जाता कि इसमें लीपापोती चल रही है। क्योंकि अभी तक चार्जशीट तक दायर नहीं हो पाई है। इस बीच एक और बड़ी चोरी हो गई है लेकिन वरिष्ठ अफसर इसे छिपाने में लगे रहे।

कैंपस से लाखों की चोरी
बीएसएनएल महाप्रबंधक कार्यालय बरेली कैंट परिसर स्थित स्टोर में ताला तोड़कर हुई है। लाखों रुपए कीमत का ड्रॉप वायर चोर ले गए हैं। चोरी कब हुई इसकी सही जानकारी विभागीय अफसर नहीं दे रहे हैं लेकिन इसका खुलासा मंगलवार सुबह हुआ।
दिनभर होती रही सेटिंग
संबंधित एसडीओ (भंडार) चंद्र मोहन सिंह दिन भर नीचे से ऊपर तक सेटिंग करने में लगे रहे लेकिन उन्होंने वरिष्ठ अफसरों को लिखित तौर पर देर शाम तक नहीं दिया और ना ही पुलिस को सूचित किया है। बताया जाता है इस बड़ी चोरियों में बड़े अफसर शामिल हैं। जिससे चोर नहीं पकड़े जा सकते क्योंकि विभागीय मिलीभगत से ही माल तितर-बितर हो रहा है। स्टोर से होने वाली चोरी के जिम्मेदार संबंधित एसडीओ ही होते हैं, जब बड़े अधिकारी इसमें शामिल हो तब अधीनस्थ अधिकारी भी कुछ लिखा पढ़ी करने में संकोच करता है।

मुझे जानकारी नहीं ,जांच होगी : जीएम
महाप्रबंधक पंकज पोरवाल ने बताया कि स्टोर से हुई चोरी उनकी जानकारी में नहीं है इसमें जो भी शामिल होगा बख्शा नहीं जाएगा। इसकी जांच कर पुलिस मामला दर्ज कराएंगे।
बड़ा अफसर घोटाले में शामिल
बीएसएनएल कर्मचारी यूनियन नेता अशरफ अली ने कहा है कि चोरियों का सिलसिला काफी समय से चल रहा है। नए महाप्रबंधक पंकज पोरवाल आएं हैं तब से वारदात ज्यादा हो रही है। उन्होंने कहा कि इस पूरे चोरियों में एक बड़ा अफसर शामिल है, इसकी शिकायत भी संचार मंत्रालय कर दी है। यूनियन नेता ने सीवीसी और विभागीय विजिलेंस से जांच कराने पर जोर दिया है। जिससे घोटालेबाज अफसर बेनकाब हो सके।


