आम लोगों का चार जुलाई 11 सितंबर तक प्रवेश निषेध
प्रसाद चालीस रुपया हुआ मंहगा, अब 400 रुपये प्रति किलो मिलेगा
विशेष संवाददाता
उज्जैन, टेलीग्रामहिन्दी । श्रावण- भादों मास में श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन और जलाभिषेक करने हेतु लाखों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं। प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किये हैं, इसके तहत चार जुलाई से 11 सितंबर तक यानी 70 दिन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग गर्भगृह में आम लोग प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
पुजारी राम शर्मा ने बताया कि जलाभिषेक और पूजन हेतु लाखों श्रद्धालु श्रावण- भादों माह में उज्जैन पहुंचेंगे। गर्भगृह तक पहुंचना अब आसान नहीं होगा। स्थानीय लोग 11 जुलाई से आधार कार्ड दिखाकर अलग द्वार से मंदिर में प्रवेश पा सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु कड़ी व्यवस्था लागू कर दी है। निर्णय जिलाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में हुई महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति बैठक में लिया गया है।
400 रुपये प्रति किलो प्रसाद
पुजारी श्री शर्मा ने बताया कि लड्डू प्रसाद निर्माण में काफी लागत आ रही है इसलिए प्रसाद 360 से बढ़कर 400 रुपये प्रति किलो हो गया है। प्रबंध समिति द्वारा 18 वां श्रावण महोत्सव आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में 10 शनिवार को 30 प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इनमें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ स्थानीय प्रतिभाओं को भी मंच मिलेगा।
बिना पंजीयन कर सकेंगे चलित भस्म आरती दर्शन
आम श्रद्धालु भस्म आरती में बिना पंजीयन भी दर्शन कर सकेंगे। चार जुलाई से चलित भस्म आरती की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु कतार में लगकर भस्म आरती के दर्शन लाभ ले सकेंगे। उन्हें आरती के दौरान मंदिर में बैठने और रुकने अनुमति नहीं रहेगी।