



बरेली, टेलीग्राम हिंदी। संचारी रोग नियंत्रण को लेकर अभियान शुरू हो गया है। सीबीगंज के यूपीएचसी में वन पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिले में डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया जैसी बीमारियों ने दस्तक देना शुरू कर दी है ऐसे में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए अगले एक महीने तक चलने वाला संचारी रोग अभियान शनिवार को शुरू हुआ। जिसमें अर्बन नोडल अधिकारी डॉ सीपी सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन और सीबीगंज यूपीएचसी की प्रभारी डॉ. मधु गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली का आगाज किया।
पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कहा बारिश में जलभराव से मच्छर पनपते हैं और इससे डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया जैसी बीमारियां फैलती हैं। इसलिए संचारी रोगों से बचने के लिए आसपास की सफाई जरूरी है। उन्होंने कहा कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह लोगों को टीबी और फाइलेरिया से बचाव की भी जानकारी दें। लोग बीमारियों के बारे में जागरूक हो।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.प्रशांत रंजन ने बताया कि मच्छरों से डेंगू, जापानी इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, चिकनगुनिया फैलता है। बचाव के लिए नालियों की सफाई व झाड़ियों की कटाई जरूरी है। जिन हैंडपंप में पीला निशान लगाया जाता है, पीने के पानी का उपयोग इसी हैंडपंप से करना चाहिए। इसके अलावा पानी को उबालकर ठंडा कर पीना बेहतर उपाय है।


