माहौर वैश्य समाज ने मनाई भामाशाह जयंती

बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। रोहिली टोला स्थित माहौर वैश्य धर्मशाला में माहौर वैश्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति और माहौर वैश्य सभा समिति के तत्वाधान में 476 वीं दानवीर शिरोमणि भामाशाह जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ और सभी वैश्य बंधुओं ने भामाशाह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान समिति के संरक्षक रामेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने भामाशाह के जीवन पर विशेष प्रकाश डाला और कहा कि जिस तरह भामाशाह ने अपनी संपत्ति महाराणा प्रताप को राष्ट्रीय हित के लिए दान कर दी। उसी प्रकार आज भी सभी के हृदय पटल में राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव की भावना होनी चाहिए। इससे राष्ट्र मजबूत होगा और विश्व गुरु बनेगा। डॉ दीपांकर ने सभी अतिथियों को शाल व माला ओढ़ाकर सम्मान किया। भामाशाह के ऊपर उन्होंने कई कविताएं सुनाईं।

कार्यक्रम का संचालन समिति के महामंत्री श्याम मनोहर गुप्ता ने किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष केशव गुप्ता, महामंत्री मेजर एस.सी. गुप्ता, सुनील गुप्ता, नरेश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अंबर रानू गुप्ता, संजीव गुप्ता, पवन गुप्ता, संजय गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi