शादी की बग्गी हाईटेंशन लाइन से टकराई, पिता-पुत्र मरे

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। बरेली में रिठौरा में शनिवार सुबह शादी बग्गी की सफाई करते समय हाईटेंशन लाइन से टच हो गयी। जिससे तीन लोग झुलस गए। तीनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया।

एसपी देहात बरेली राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार रात बारात से आने के बाद शनिवार सुबह राशिद (30), उनके पिता अली हसन और पड़ोसी अफसार (32) पुत्र असलम बग्गी की सफाई कर रहे थे। बग्गी को पीछे करने के दौरान बिजली तार संपर्क में आ गया और बग्गी में करंट उतर आया। जिसकी चपेट में अफसार, राशिद और अली हसन आ गए। परिजन तीनों को लेकर निजी अस्पताल लेकर गए, यहां डॉक्टरों ने अफसार व राशिद को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के प्रार्थना पत्र पर बिजली विभाग के कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया

प्लास्टिक बना कवच

बग्गी पर बैठा एक बच्चा बाल-बाल बच गया। जिस समय बग्गी की सफाई की जा रही थी। उस दौरान राशिद का तीन वर्ष का बेटा भी बग्गी पर बैठा हुआ था। तीनों को करंट लगा, लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ। क्योंकि वह प्लास्टिक वाले हिस्से पर बैठा था। जिससे उसे करंट नहीं लगा। करंट की चपेट में आकर बच्चे के पिता की जान चली गई।

अधिशासी अभियंता बोले-

अधिशासी अभियंता पीके भारती ने बताया कि जहां पर हादसा हुआ है, वहां पर हाईटेंशन लाइन निर्धारित ऊंचाई पर है। बग्गी में ऊंची छतरी लगी थी, इसमें लोहा रॉड लगी थी जो हाईटेंशन लाइन से टकरा गई, इससे हादसा हुआ है।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi