बिजली अवर अभियंता ने बेटे संग एसडीओ पर किया हमला, दी धमकी

मामला कोतवाली पहुंचा, जांच शुरू

बरेली, टेलीग्राम हिंदी।स्थानांतरित अवर अभियंता अपना चार्ज छोड़ने के बाद अचानक विद्युत उपकरण और विभागीय अभिलेख लेने कार्यालय पहुंच गया। इसका विरोध किया तब वह हमलावर हो गया। आरोप है कि उपखंड अधिकारी से गाली गलौज, हाथापाई तक हो गई। बरहाल, मामला कोतवाली थाने तक पहुंच गया है। उपखंड अधिकारी द्वारा दी गई तहरीर पर जांच भी शुरू हो गई है।

बुधवार अपराहन बरेली से  क्योलड़िया स्थानांतरित हुए अवर अभियन्ता साबिर खान अपने बेटे  नाजिम संग ग्रामीण परीक्षण खंड पहुंचे। बताया जाता है कि वहां से विद्युत उपकरण उठाने के साथ ही विभागीय अभिलेख समेटना शुरू कर दिए।

जानकारी मिलने पर एसडीओ अमित सक्सेना पहुंच गए और कहा कि स्थानांतरण होने के बाद कार्यभार भी अन्य अभियंता को दिया जा चुका है तब ऐसी स्थिति में कोई भी विभागीय अभिलेख उपकरण आदि बिना अनुमति नहीं ले जाया सकता है बताते हैं कि इस पर बात बढ़ गई अवर अभियंता और बेटा हमलावर हो गए। अभद्र व्यबहार, गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। एसडीओ ने अधिशासी अभियंता विद्युत परीक्षण खंड को शिकायती पत्र दिया है। साथ ही कोतवाली में भी तहरीर दी है।

कार्यालय में हुआ विवाद वीडियो वायरल

एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि बुधवार शाम 4.30 बजे वह नकटिया उपकेंद्र पर विद्युत अपूर्ति सुचारू कराने के लिए गया था। उसी समय उन्हें जानकारी हुई कि परीक्षण खंड से अवर अभियन्ता साबिर खान अपने बेटे नाजिम के साथ दस्तावेज ले जा रहे हैं। इस पर वह तुरंत वहां पहुंचे तो देखा कि साबिर खांन अवर अभियन्ता कयोलडिया विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, उनके कार्यालय से जरूरी कागज (डिक्लेरियशन रजिस्टर, मीटर सिलिंग बुक, मेक रिले) उनकी अनुपस्थिति में ले जा रहे थे। जस पर उन्होंने सरकारी सामग्री को ले जाने से मना किया गया तो जेई साबिर खान और बेटा जान से मारने की धमकी देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। एसडीओ ने पूरे मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को देने के साथ कोतवाली पुलिस को भी दी है। पुलिस इसकी जांच करने में जुट गई है।

अधीक्षण अभियंता ग्रामीण ए.के. चौरसिया

अधीक्षण अभियंता बोले………

अधीक्षण अभियंता ग्रामीण एके चौरसिया ने बताया मारपीट और विवाद मामले में दो सदस्यीय विभागीय जांच समिति बना दी गई है जिसमें अधिशासी अभियंता पीके भारती और केके राठौर सदस्य हैं। कमेटी सप्ताह भर में रिपोर्ट देगी

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi