मुक्ति के लिए गर्जना करता है श्रीमद् भागवत-मुकेश मिश्रा

बरेली, टेलीग्राम हिंदी।पुराना शहर मीरा की पेटी स्थित ठाकुर जी महाराज मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन आचार्य मुकेश मिश्रा ने व्यास मंच से प्रवचन के दौरान कहा कि भागवत की कथा कराने के साथ-साथ उसको श्रवण करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। क्योंकि एक भागवत महापुराण ही ऐसा ग्रंथ है जो की मुक्ति के लिए गर्जना करता है। इसमें प्रमाण है। “एकम् भागवतम् शास्त्रम् मुक्ति दानेन गर्जति”भागवत एक ऐसा शास्त्र है जिसको श्रवण करने मात्र से मुक्ति मिल जाती है। राजा परीक्षित को सात दिन में मृत्युदंड का श्राप मिला जोकि सुखदेव भगवान के द्वारा साप्ताहिक श्रीमद भागवत महापुराण की कथा श्रवण करने से उनको मुक्ति मिल गई।यह कथा जहां तक सुनाई देती है वहां तक के जीव-जंतु सभी प्रकार के प्राणियों को पाप कर्मों से मुक्ति मिल जाती है। उस गांव की मिट्टी भी पवित्र हो जाती है। कथा में आचार्य ने श्रीमद् भागवत का प्रादुर्भाव सुखदेव परीक्षित जन्म सृष्टि वर्णन ध्रुव चरित्र आदि प्रसंगों को विस्तार से बताया इस दौरान कथा के मुख्य यजमान मुरारी लाल गुप्ता ने व्यास मंच की पूजा विधि विधान से की पंडित प्रदीप दीक्षित ने वेद मंत्रों के साथ पूजा संपन्न कराई। इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट के सचिव गिरजा किशोर गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, शशि गुप्ता, कमलेश गुप्ता, सुनील शर्मा, संजू गुप्ता, पंकज गुप्ता, गौरव गुप्ता, ममता गुप्ता, मुरारी गुप्ता, संजीव गुप्ता, सुरेश गुप्ता, राजीव गुप्ता, विष्णु गुप्ता सहित भारी संख्या में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi

Our Visitor

7 1 7 2 9 8
Total Users : 717298
Total views : 963939