जीवन को करें उत्तम भक्ति में निवेश: प0 मुकेश मिश्रा

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। पुराना शहर स्थित मेरा की पैट ठाकुर जी महाराज मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास आचार्य मुकेश मिश्रा ने व्यास मंच से प्रवचन के दौरान कहा कि मनुष्य से गलती हो जाना बड़ी बात नहीं। लेकिन ऐसा होने पर समय रहते सुधार और प्रायश्चित जरूरी है। ऐसा नहीं हुआ तो गलती पाप की श्रेणी में आ जाती है।कथा व्यास ने पांडवों के जीवन में होने वाली श्रीकृष्ण की कृपा को बड़े ही सुंदर ढंग से दर्शाया। कहा कि परीक्षित कलियुग के प्रभाव के कारण ऋषि से श्रापित हो जाते हैं। उसी के पश्चाताप में वह शुकदेव जी के पास जाते हैं। भक्ति एक ऐसा उत्तम निवेश है, जो जीवन में परेशानियों का उत्तम समाधान देती है। साथ ही जीवन के बाद मोक्ष भी सुनिश्चित करती है।कथा व भागवत के श्रोता के अंदर जिज्ञासा और श्रद्धा होनी चाहिए। परमात्मा दिखाई नहीं देता है वह हर किसी में बसता है।कथा के पूर्व राहुल गुप्ता आरती गुप्ता ने व्यास मंच की पूजा विधि वत की। इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट के सचिव गिरजा किशोर गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, शशि गुप्ता, कमलेश गुप्ता, सुनील शर्मा, संजू गुप्ता, पंकज गुप्ता, गौरव गुप्ता, ममता गुप्ता, मुरारी गुप्ता, संजीव गुप्ता, सुरेश गुप्ता, राजीव गुप्ता, विष्णु गुप्ता सहित भारी संख्या में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi