योग सप्ताह के अन्तर्गत सामूहिक योगाभ्यास एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सप्ताह के निर्धारित कार्यक्रमों के क्रम में आज योग वेलनेस सेन्टर प्रेमनगर व गांधी उद्यान सहित जनपद में संचालित सभी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 राजकुमार गुप्ता, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव कुमार, डॉ0 अम्रीश अवस्थी, डॉ0 मीनाक्षी आर्या, डॉ0 दानवीर, डॉ0 अनीता सिंह, रंजन वर्मा, डॉ0 सर्वेश चन्द्रा, डॉ0 शालिनी गंगवार तथा डॉ0 योगेन्द्र सिंह के निर्देशन में सामूहिक योगाभ्यास के उपरान्त पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रेमनगर, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बल्ली, कपूरपुर, रहपुरा जागीर, रिठौरा, टियुलिया, दिवना, बहरौली, भिण्डौलिया तथा मेहतरपुर करोड़ में बहुत ही शानदार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन सेन्टर के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों में प्रथम, स्थान ध्रुव सहगल, गौरी खण्डेलवाल कुशाग्रा शाह तथा शुभाली गोयल द्वितीय स्थान पणिनिति गुप्ता, ईश्वरी देवी तथा अशविका सिंघल तृतीय स्थान संस्कृति सक्सेना तथा सनाया रस्तोगी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi