



हाथों में पंखा और फूल लेकर पहुंचे आक्रोशित लोगों ने सौंपा ज्ञापन
बरेली, टेलीग्राम हिंदी। पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति समस्या बनी हुई है लोग रात भर सो नहीं पा रहे हैं लेकिन समाजवादी पार्टी अब समस्या से रूबरू हो गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिजली संकट पर नाराजगी जाहिर करते हुए चीफ इंजीनियर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। उनका ज्ञापन लेने पहुंचे अधीक्षण अभियंता नगर विकास सिंघल ने कहा कि विभाग सप्लाई समस्या सामान्य करने में लगा हुआ है।
हर 10 मिनट पर क्लिपिंग ट्रिपिंग और लाइन फॉल्ट बिजली सप्लाई घंटों गुल हो जाती है इससे पूरा जिला प्रभावित है उप केंद्रों पर सुनवाई नहीं हो रही है स्टाफ फोन नहीं हो रहा तो उठाता है अघोषित कटौती सार्वजनिक नहीं की जा रही है इससे जनता त्रस्त है।
सपा के जिला प्रवक्ता हैदर अली के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता मंगलवार सुबह चीफ इंजीनियर कार्यालय पर एकत्र हुए और आक्रोश जताया। सपा नेता हैदर अली ने बताया कि पुराना शहर, सिविल लाइंस, फाइक एनक्लेव, पवन विहार, सुपर सिटी, राजेंद्र नगर, सीबीगंज समेत दर्जनों इलाकों में गंभीर बिजली सप्लाई समस्या बनी हुई है। पूरा जिला परेशान है। नगर क्षेत्र में ज्यादा कटौती हो रही है। ज्यादातर स्थानों पर वोल्टेज कब मिल रहे हैं। सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में फूल व हाथ पंखा लेकर विरोध प्रदर्शन किया।


