



बरेली, टेलीग्राम हिंदी। मण्डलायुक्त अध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण जोगिन्दर सिंह एवं अपर नगर आयुक्त सुनील यादव नगर निगम, बरेली द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें निर्णय लिया गया कि बरेली शहर के नाथ कोरिडोर के अन्तर्गत बरेली विकास प्राधिकरण, बरेली एवं नगर निगम, बरेली के सहयोग से डेलापीर चौराहे का सौन्दर्यीकरण/विकास कार्य कराया जायेगा, जिसमें भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए भक्ति भाव से युक्त बहुत ही भव्य रूप से चौराहे के मध्य में नाथ सर्किट से सम्बंधित स्टैचू“ की स्थापना की जायेगी। इससे मुख्य चौराहे पर स्टैचू की स्थापना से नाथ नगरी की पहचान को चार चॉद लगेंगे। यहॉ से गुजरने पर जनसामान्य को शान्ति का अनुभव होगा। डेलापीर चौराहे का नाम भी “नाथ सर्किट“ पर रखने का विचार-विमर्श किया गया।

नाथ कोरिडोर, के अन्तर्गत सातो नाथ मन्दिरों के मार्गो का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य करते हुए उक्त चौराहे से जोड़ा जायेगा। इसके साथ-साथ सौ फुटा तिराहे पर रोड के ठीक सामने सेल्फी पॉइंट बनाने का भी प्रस्ताव के साथ तिराहे पर एक फोकस बॉल बनाने का भी निर्णय लिया गया है, जिस पर “नाथ नगरी में आपका हार्दिक स्वागत है“, अंकित होगा। नाथ कोरिडोर का प्रमुख चौराहा डेलापीर चौराहे पर बेतरतीब यातायात को सुव्यवस्थित तरीके से संचालन के लिये इसके नवनिर्माण हेतु डिजाइन भी तैयार करा दिया गया है।

डेलापीर चौराहें पर से समस्त प्रकार का अतिक्रमण हटाते हुए नगर निगम, बरेली द्वारा नाला शिफ्टिंग का कार्य कराया जायेगा तथा बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा चौराहे पर प्लांटर बनाते हुए वृक्षारोपण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जायेगा।
