स्वर्गीय गोविंद राजपुत जी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान है महादान, अधिकाधिक रक्तदान कर समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाएं – अलका रानी।

मथुरा, टेलीग्राम हिंदी। स्वर्गीय डॉक्टर गोविंद राजपूत जी की स्मृति में पौत्र गोपाल ठाकुर पत्रकार व अखिल भारतीय फार्मास्टिक एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद की एंटी रोमियो टीम प्रभारी अलका रानी, मनोज राजपुत, कैप्टन सर, गोपाल ठाकुर, शिव कुमार ने श्रद्धा सुमन अर्पित व फीता काट कर रक्तदान शिविर की शुरूआत की।

इस शिविर में रक्तदाताओं ने बड़चड़कर हिस्सा लिया। रक्तदान करने आए युवाओं का रक्तदान करने का पहला मौका बहुत शानदार रहा।

एंटी रोमियो टीम प्रभारी अलका रानी ने कहा कि आप लोगों द्वारा बहुत सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इस शिविर काफी लोगों की जान बचाई जा सकती है। कहा की रक्तदान महादान है, अधिकाधिक रक्तदान कर समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाएं।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi