बिजली चीफ इंजीनियर  पर हमला, बनाया बंधक

गुस्साए बकायेदारों ने चेकिंग दल से अभद्र व्यवहार, धक्का-मुक्की

चीफ जान बचाकर कार में  पहुंचे, भीड़ ने वहां भी घेरा

पुलिस ने बचाया, दातागंजथाना में एफआईआर दर्ज

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। रविवार देर शाम खुद चीफ इंजीनियर अधीनस्थों के साथ बदायूं जिला स्थित तहसील दातागंज क्षेत्र में ग्राम कुढ़ा कुठिया जा पहुंचे। बड़ी तादाद में बकायेदारों के कनेक्शन भी काट दिए गए। इससे गुस्साए गांव वालों ने चेकिंग दल पर हमला बोल दिया। चीफ इंजीनियर और उनके प्रमुख अफसरों को बंधक बना लिया गया। किसी तरह जान बचाकर भागे चीफ इंजीनियर राजीव कुमार शर्मा अपनी कार में घुस गए लेकिन मारपीट पर उतारू लोगों ने उन्हें वहां भी नहीं छोड़ा। करीब घंटे भर बंधक बनाए रखा। पुलिस जानकारी मिलने पर पुलिस दल वहां पहुंचा। तब कहीं भीड़ शांत हो पाई लेकिन बिजली अफसरों से काटे हुए कनेक्शन जुडवाए और उतारे गए मीटर वापस लिए। स्टाफ ने विद्युत आपूर्ति भी सामान्य कर दी इसके बाद अगले दिन सोमवार दोपहर विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है।

बताया जाता है कि बदायूं जिला  तहसील दातागंज क्षेत्र स्थित ग्राम कुढ़ा कुठिया में सौ से ज्यादा बिल बकायेदार है। काफी समय से बिल भी जमा नहीं कर रहे हैं। इसलिए चीफ इंजीनियर ने सख्त कार्रवाई करने पर जोर दिया और खुद चेकिंग अभियान में शामिल हो गए। लेकिन चीफ इंजीनियर राजीव कुमार शर्मा ने बकायेदारों से वसूली हेतु संबंधित कोई योजना ही नहीं बनवायी बल्कि सीधे कार्यवाही कराने में जुट गए। परिणाम यह हुआ कि पूरी टीम को जान बचाना मुश्किल हो गया। गुस्साए गांव वालों ने चेकिंग को दौड़ाने के साथ-साथ कटे हुए कनेक्शन भी जबरन जुड़वा लिए और बकाया बिल भी जमा नहीं किया। बकायदारी में काटे गए कनेक्शन जुड़ने पर ही अफसर अपनी जान बचा पाए। चीफ इंजीनियर जान बचाकर कार में जा छिपे लेकिन भीड़ ने उन्हें वहां भी नहीं छोड़ा, अभद्र व्यवहार करने के साथ-साथ उन्हें बंधक भी बनाया गया। हाथापाई की नौबत आ गई। स्थिति इतनी खराब हो गई कि पुलिस बल बुलाना पड़ गया। बताया जाता है कि इस पूरे प्रकरण की जानकारी मध्यांचल मुख्यालय तक नहीं दी गई। पुलिस ने किसी तरह चीफ इंजीनियर और उनके टीम को सुरक्षित बचा लिया लेकिन उसके बदले में गांव में करीब 70 काटे के कनेक्शन भी जोड़ना पड़ गए।

दातागंज थाना में  दर्ज हुआ मामला

अवर अभियंता विशाल सिंह वर्मा ने अपनी तहरीर में कहा है कि राजस्व वसूली व विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत अपनी टीम संविदा कर्मी विश्वनाथ, दिनेश कुमार, हरजान सिंह, जितेन्द्र सिंह, श्रीकृष्ण, मीटर रीडर कुरपान के साथ विद्युत विच्छेदन का कार्य कर रहे थे। तभी औचक निरीक्षण में आये बरेली जोन मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा व अधिशासी अभियंता रामनिहाल वर्मा विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय बदायूँ चेकिंग दल में शामिल होने पहुंच गए। चेकिंग के दौरान कमले हसन निवासी कुढ़ा कुठिया ने अपने  साथियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। सरकारी अभिलेख फाड़ दिये तथा उच्च अधिकारियों से हाथापाई करने की कोशिश की। मुख्य अभियंता के साथ अभद्रता कर बंधक बनाने की भी कोशिश की गई।

मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा ,बरेली जोन

बरेली जोन मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि बिजली चोरी और बकाया बिल को लेकर टीम गांव पहुंची थी टीम  अपना कार्य कर रही थी इसी दौरान ग्रामीण उग्र हो गए और विवाद करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने टीम द्वारा काटे गए बिजली के कनेक्शनों को जबरन जुड़वा लिया। इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी है।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi