रसोई गैस सिलेंडर 83 रुपया हुआ सस्ता, हवाई जहाज फ्यूल कीमत में भी भारी कटौती

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। जून माह के पहले ही दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बड़ी कटौती हुई है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर दाम गिरा दिये हैं। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर कीमत यथावत हैं।

सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर 83 रुपये सस्ता कर दिया है। बरेली में अब कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) 1826 रुपये में मिलेगा। अभी तक इसकी कीमत 1909 रुपया था।

क्षेत्रीय प्रबंधक इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन मोहिंदर कुमार ने बताया कि 19 किलो सिलेंडर कीमत में कमी हुई है। उन्होंने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर दामों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। इसकी कीमत 1121 (14.2 KG) है। तेल कंपनियों ने जेट फ्यूल दामों में भी भारी कटौती हुई है। कीमत में करीब 6,600 रुपये तक कमी आई है। नई दरें एक जून से लागू कर दिया गया है। तेल कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर की कीमत में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। घरेलू गैस सिलेंडर दिल्ली में 1856.50 रुपये से घटकर 1773 रुपये का रह गया है। कोलकाता में पहले के 1960.50 रुपये के मुकाबले अब 1875.50 रुपये चुकाने होंगे। मुंबई में पहले यह 1808.50 रुपये का मिलता था, जो अब 1725 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में 2021.50 रुपये से कीमत घटकर 1937 रुपये रह गई है।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi