भू माफिया के पेट्रोल पंप का लाइसेंस होगा रद्द, पेट्रोलियम कंपनी समेत चार विभागों से रिपोर्ट तलब

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। भू माफिया डी – 160 गैंग लीडर का महानगर स्थित भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द करने की तैयारी शुरू हो गई है। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है।जिस पर एडीएम रितु पूनिया (प्रशासन) कमेटी गठित अध्यक्ष ने भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन, बरेली विकास प्राधिकरण, जिला पूर्ति अधिकारी और एसडीएम सदर से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट आने के बाद पंप का लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी।

एनओसी किसी गाटा संख्या पर पेट्रोल पंप लगा दिया अन्य भूमि पर

भूमाफिया रमनदीप सिंह राजस्व विभाग से गाटा संख्या 511 पर पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिए एनओसी ली थी। लेकिन पेट्रोल पंप गाटा संख्या 520/691 पर स्थापित किया गया। राजस्व विभाग ने 25 सितंबर 2004 को एनओसी दी थी। राजस्व अभिलेखों में एनओसी मैसर्स लीफ फिलिंग स्टेशन के नाम से दी गई। माफियाओं ने लीफ फिलिंग स्टेशन का नाम बदलकर जीएस फ्यूल कर दिया। राजस्व विभाग और पेट्रोलियम कंपनी अभिलेखों में जीएस फ्यूल का कोई रिकॉर्ड नहीं मिल रहा है।

एडीएम प्रशासन ने मांगी रिपोर्ट

एडीएम (ई) रितु पुनिया ने बताया कि बरेली विकास प्राधिकरण से पूछा गया है कि बगैर मानचित्र स्वीकृत के पेट्रोल पंप कैसे चल रहा था। निर्धारित गाटा संख्या के विपरित होटल और बैंक का भी संचालन किया जा रहा था। डीएसओ से लाइसेंस रद्द करने के संबंध में रिपोर्ट तलब की गई है। एसडीएम सदर से गाटा संख्या 520/691 की एनओसी के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है। दूसरे गाटा संख्या पर पेट्रोल पंप का संचालन किया जा रहा था। राजस्व विभाग ने अब तक इस मामले में क्या कारवाई की। बिजली विभाग ने भी बगैर जांच पड़ताल के कनेक्शन कैसे जारी कर दिया।

पेट्रोल पंप स्थापित कराने में फंसेंगे भारत पेट्रोलियम कंपनी अफसर

पीलीभीत बाईपास स्थित ग्रामीण क्षेत्र धोरेरा माफी में महानगर कालोनी स्थित गेट पर पेट्रोल पंप स्थापित कराने में भारत पेट्रोलियम कंपनी अफसर भी जांच में फंसते नजर आरहे हैं। प्रशासन ने एनओसी 511 गाटा संख्या पर दी थी। जबकि पेट्रोल पंप का संचालन दूसरे गाटा संख्या पर किया जा रहा था। भारत पेट्रोलियम कंपनी अधिकारी फर्जी गाटा संख्या पर पेट्रोल पंप खुलवा दिया और पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री भी शुरू करा दी। बरसों से अवैध तरीके से संचालन करवा रहे थे। वहां मशीनें भी लगाई गई। एडीएम रितु पुनिया के रिपोर्ट तलब करने के बाद कंपनी के अफसरों में खलबली मची गई है।

इंस्पेक्टर कैंट ने भेजी थी लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति रिपोर्ट

गैंगस्टर मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर कैंट बलवीर सिंह ने 13 मई को शाहदाना कॉलोनी मॉडल टाउन निवासी भूमाफिया रमनदीप सिंह के महानगर स्थित मैसर्स लीफ फिलिंग स्टेशन पैट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति रिपोर्ट डीएम को भेजी थी। तीसरे चरण में भू माफिया की प्रॉपर्टी अटैचमेंट की कार्रवाई चल रही है। इसके अलावा अन्य प्रॉपर्टी भी पुलिस खंगालने में जुटी है। बताया जा रहा है कि बरेली में पांच सफेदपोश बिल्डरों के नाम सामने आए हैं। जिनकी पार्टनरशिप में भूमाफिया रमनदीप सिंह का काला साम्राज्य खड़ा हुआ था। इसमें सैकड़ों बीघे सीलिंग जमीन पर कॉलोनी काट दी गई हैं।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi