



बरेली, टेलीग्राम हिंदी। बरेली के रोडवेज डिपो में टैंकर से डीजल चोरी का ऐसा खेल पकड़ा गया। जिसे देखकर आईओसी के अधिकारी भी चकरा गए। बरेली डिपो में देर रात तक रोडवेज के आरएम, एसएम डिपो के एआरएम और आईओसी के अधिकारी देर रात तक जांच करते रहे।
आंवला पेट्रोलियम डिपो से आया था टैंकर, तेल चोरी के लिए फिट किया था पाइप
परिवहन निगम बरेली क्षेत्र सेवा प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि आईओसी के आंवला डिपो से सोमवार रात टैंकर यूपी 37 टी 0486 से डीजल आया था। मंगलवार सुबह टैंकर लोड कर रहे थे। इसी दौरान पता लगा कि डीजल टैंकर से तेल चोरी किया गया है। उसमें एक पाइप फिट था। जिससे तेल टपक रहा था। पता लगा कि 10 से 12 लीटर तक डीजल कम है। इसके बाद इसकी सूचना क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी, एसएम संजीव कुमार और बरेली डिपो एआरएम संजीव श्रीवास्तव को दी। सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

ब्लैक लिस्टेड होगा टैंकर यूपी 37 टी 0486, जांच में जुटे अफसर
आईओसी के अधिकारी भी टैंकर से डीजल चोरी की जांच में जुटे हैं। आईओसी के डीजल टैंकर से रोडवेज के डिपो को डीजल की सप्लाई की जा रही थी। टैंकर यूपी 37 टी 0486 को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। इसके अलावा इस मामले में सभी टैंकरों की जांच होगी। सूचना के मुताबिक आईओसी बीपीसीएल एचपीसीएल कंपनी के कई टैंकरों से चालक हेल्पर एजेंसी मिलकर डीजल चोरी का खेल कर रहे हैं।
