छात्रा से दुष्कर्म कर बनाई अश्लील वीडियो

छात्रा ने लगाया जबरन गर्भपात कराने का आरोप, मामला दर्ज

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। नगर में राजेंद्र नगर कालोनी में कंप्यूटर कोचिंग कर रही छात्रा लव जिहाद के जाल में फंस गई। जादौपुर गांव निवासी आलिम ने अपना हिन्दू नाम आनंद बताकर देवरनियां की युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया। मंदिर में शादी भी कर ली। असलियत पता चलने पर दुष्कर्म पीड़िता ने देवरनियां थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बरेली राजेंद्रनगर में कंप्यूटर कोचिंग पढ़ने जाती थी। उसकी मुलाकात कलावा बांधने वाले एक युवक से हुई। उसने अपना नाम आनंद बताया था। आनंद ने खुद हिंदू बताया। उसने युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया और लगातार खुद को हिंदू बताते हुए शादी का दबाव बनाने लगा। आरोप है कि पिछले 13 मार्च 2022 को आरोपी युवती को बाईपास रोड स्थित एक मंदिर ले गया यहां उसने युवती की मांग में सिंदूर भर जल्द शादी करने की बात कही। दोस्त के कमरे में दुष्कर्म किया। अश्लील फोटो और वीडियो बनाई। दवा देकर गर्भपात कराया।

आलिम ने मंदिर में युवती की मांग में भरा सिंदूर

देवरनियां के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने बताया कि वह विश्वविद्यालय के सामने आलिम दोस्त के कमरे पर लेकर पहुंचा। यहां उसने जबरन दुष्कर्म किया। युवती के अश्लील फोटो और वीडियो वायरल बनाई। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने राजरानी होटल में भी दुष्कर्म किया। इस दौरान वह गर्भवती हो गई, लेकिन आरोपी बार-बार दुष्कर्म करता रहा। आरोपी के घर जब युवती पहुंची तो वहां हकीकत देख दंग रह गई। उसे पता चला कि आनंद ने अपना नाम गलत बताता था, उसका असली नाम आलिम है। वह मुस्लिम है। घर पर आलिम के पिता, मां, बहन और अन्य लोगों ने गर्भपात कराकर निकाह करने की बात कही। विरोध पर युवती के साथ मारपीट कर घर से भगा दिया।
आलिम ने एक डॉक्टर से दवाई दिलवाकर गर्भपात कराया। इसके बाद आलिम के परिवार वालों ने युवती के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। आरोप है कि 11 मई 2023 को हाफिजगंज में एक अस्पताल में गर्भपात कराया। आरोपियों की मारपीट और धमकी से डरकर युवती ने शिकायत नहीं की थी। सोमवार को पीड़िता ने देवरनियां थाने में शिकायत की है। इंस्पेक्टर देवरनियां ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराकर बयान दर्ज कराए जाएंगे।

पुलिस ने आनन फानन में दर्ज की रिपोर्ट

बताया जाता है कि पीड़िता एक सप्ताह से थाने के चक्कर लगा रही थी। लेकिन थाना पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। ट्वीटर हैंडल पर शिकायत होने के बाद अधिकारियों ने मामला संज्ञान में लिया। अफसरों ने थाना पुलिस की जमकर फटकार लगाई। इसके बाद आनन फानन में सोमवार देर रात मुकदमा दर्ज किया गया है।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi

Our Visitor

7 1 7 2 9 1
Total Users : 717291
Total views : 963931