तमंचे के साथ नगर निगम कर्मचारी का बेटा गिरफ्तार

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। बीती रात बारादरी पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवैध तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक को थाने में लाने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह नगर निगम कर्मचारी का बेटा है। उसे छोड़ दो नहीं तो वह जहर खाकर जान दे देगा। फिलहाल पुलिस ने उसे आज जेल भेज दिया।  

बता दें, बारादरी थाने के एसआई राम रतन सिंह रविवार रात पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति राज घराना होटल की तरफ पैदल जा रहा है। सूचना मिलते ही सीएनजी पंप के पास घेराबंदी कर बारादरी पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अनुज कुमार निवासी राजीव नगर बताया। 

तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि उसने चलाने के लिए अनजान व्यक्ति से तमंचा लिया था। वह शौक के लिए तमंचा रखता है। उसके पिता नगर निगम कर्मचारी हैं। उसके बाद पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले गई। इस दौरान जब पुलिस लिखा पढ़त कर रही थी, आरोपी ने थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया और वह जेल जाने के डर से जहर खाने की बात करने लगा। बार बार छोड़ने की बात कह कर कहता है कि मुझे छोड़ दो नहीं तो जहर खाकर जान दे दूंगा।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi