




बरेली, टेलीग्राम हिंदी। जनकपुरी बरेली स्थित सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र में 22 मई से 28 मई तक समर कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया। समर कैम्प में बच्चों को नृत्य, वोकल, इंस्ट्रुमेंटल, ड्राइंग और पेंटिंग, कैलीग्राफी आदि विधाएं सिखाई गयीं। साथ ही पर्सनेलिटी डेवलपमेंट की भी क्लास दी गई। समर कैंप मैं बच्चों ने रुचि दिखाई।
रविवार को कैम्प में फिनाले हुआ। जिसमें बच्चों को नॉन फायर कुकिंग सिखाई गई। इस मौके पर सेंटर इंचार्ज मोनिशा मालिक, संगीत कला केंद्र सदस्य, अभिभावक व अध्यापकगण उपस्थित रहे।


