डीएम ने बच्चों को पिलाई जिंदगी की दो बूंद, जिले भर में मना पोलियो दिवस 

बरेली।डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने नौनिहालों को पोलियो ड्राप पिलाया। इस मौके पर उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने जीरो से 5 वर्ष तक बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं।

रविवार सुबह डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज में पोलियो दिवस का फीता काटकर शुभारंभ किया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हुआ कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि पोलियो खतरनाक बीमारी है। इससे बचाव के लिए ड्रॉप पिलाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार पोलियो की बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसमें जन सहभागिता की और अधिक आवश्यकता है। कोई बच्चा छूटना नहीं चाहिए । सभी को पोलियो की खुराक दी जानी चाहिए। इस मौके पर सीएमओ डॉ. बलबीर सिंह और सीएचसी स्टाफ उपस्थित था।

संजयनगर में पोलियो बूथ का भाजपा नेता ने किया शुभारंभ

 संजयनगर होली चौराहे समीप पल्स पोलियो दिवस का भाजपा नेता बंटी ठाकुर ने उद्घाटन किया। गूंज संस्था अध्यक्ष और भाजपा  मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर ने कहा कि अभियान में सभी स्वास्थ्य कर्मी सहयोग करें। जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई। इस दौरान एएनएम आनंदी पटेल, आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi

Our Visitor

7 1 7 2 9 1
Total Users : 717291
Total views : 963931