पत्रकारिता के आदर्शो व मूल्यो की रक्षा का संकल्प लें: देवी प्रसाद गुप्ता

हमीरपुर, टेलीग्राम हिंदी। संवेदनाओ को सहेजते हुये सत्य की रक्षा तथा पीडित शोषित का संबल हमारी लेखनी बन सके तो समझ लीजिए पत्रकार होना सार्थक हो गया।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संस्थापक स्व. बालेश्वर लाल की 36 वीं पुण्य तिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक/ प्रांतीय महासचिव देवी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि अस्सी के दशक मे समाचार पत्रो के लिए काम करने वाले संवाददाताओ का योगदान तो बहुत होता था किंतु उनकी पहचान पत्रकार के रुप मे नही होती थी उनके ऊपर कभी समाचारो को लेकर आने वाले संकट के समय अधिकांश समाचार पत्र उनसे पल्ला झाड लेते थे। तभी इस बडी पीडा को बलिया के बाबू बालेश्वर लाल ने अनुभव करते हुये इस संगठन की स्थापना का निश्चय किया था। संगठन का पहला अधिवेशन फरवरी 1987 मे लखनऊ मे हुआ जिसमे नवभारत टाइम्स संपादक नंद किशोर त्रिखा व तत्कालीन सूचना निदेशक अशोक प्रियदर्शी भी मंच पर रहे।

उन्होंने कहा कि दो दिनी अधिवेशन पश्चात संगठन का विस्तार पूरे प्रदेश मे करने का निर्णय लिया गया। इसी बीच 27 मई को बाबू बालेश्वर लाल का निधन हो गया लेकिन सॅगठन को बढाने का काम निरॅतर आगे बढता रहा। आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश मे सर्वाधिक सदस्य संख्या वाला संगठन है। पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार मे संपर्क अभियान चल रहा है । मौदहा मे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि उनकी पुण्य तिथि को संगठन ग्रामीण पत्रकारिता दिवस के रुप मे मनाता है।


उन्होंने कहा कि स्व लाल को सच्ची श्रद्धाॅजलि यही होगी कि हम पत्रकारिता के आदर्श व मूल्यो की रक्षा का सॅकल्प ले।
कार्यक्रम अध्यक्ष जय प्रकाश त्रिपाठी रहे। जिलाध्यक्ष मनोज त्रिपाठी, उपाध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष सोनू चौधरी, तहसील अध्यक्ष अमित द्विवेदी, भागवत प्रसाद सुबोध गुप्ता पप्पू बुॅदेला, अरुण शुक्ला, जमाल खान, राजेन्द्र मधुपिया सहित बडी संख्या मे पत्रकार सम्मिलित हुये तथा सभी ने संस्थापक चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाॅजलि दी।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi