बरेली: उर्स-ए-ताजुश्शरिया 26 मई से, तैयारी तेज

बीमार लोगों की आर्थिक मदद के लिए भी बढ़ाए जा रहे हाथ

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। सुन्नी बरेलवी मुसलमानों के मज़हबी रहनुमा हुजूर ताजुश्शरिया हज़रत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रज़ा खां (अज़हरी मियां) के दो रोजा उर्स-ए-ताजुश्शरिया का आगाज दरगाह ताजुश्शरिया पर अज़हरी परचम लहराने के साथ शुरु हो गया।

दो रोज़ा उर्स-ए-ताजुशशरिया बरेली समेत देश विदेश में 26 व 27 मई को दरगाह व मथुरापुर स्थित जामियातुर रज़ा में मनाया जाएगा। उर्स की तैयारियां दरगाह ताजुशशरिया के सज्जादानशीन व काज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती असजद रज़ा क़ादरी की सरपरस्ती में चल रही हैं।

तेजी से की जा रही उर्स की तैयारी
उर्स की तैयारियों को लेकर फरमान मियां की सरपरस्ती में बुधवार को किला स्थित सोसाइटी के हेड ऑफिस पर बैठक हुई। फरमान मियां ने उर्स की तैयारियों का जायज़ा लेते हुए कहा दो रोज़ा उर्स का आगाज़ 26 मई को परचम कुशाई की रस्म के साथ होगा। दो परचमी जुलूस एक शाहबाद मिलन शादी हॉल से फरमान मियां की सरपरस्ती में व दूसरा सैलानी से दरगाह पहुंचेगा।

गरीब लोगों की मदद के लिए दरगाह ने बढ़ाए हाथ

उर्स में मज़हबी रस्मों के साथ ही दरगाह की तरफ से गरीब लोग जिनको डॉक्टर ने ऑपरेशन बता दिया है और वो लोग आर्थिक तंगी की वजह से ऑपरेशन नही करा पा रहे हैं। उनका मुफ्त ऑपरेशन सोसाइटी की जानिब से कराए जाएंगे।

सोसाइटी के संस्थापक फरमान मियां ने बताया कि उर्स के मौके पर आला हज़रत हुज़ूर ताजुशशरिया वेलफेयर सोसाइटी व जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के जानिब से मोतियाबिंद, गुर्दे व पित की पथरी, हर्निया,महिलाओं से संबंधित बीमारी व हड्डी आदि के ऑपरेशन बरेली के प्राइवेट हॉस्पिटल में बिना किसी मज़हबी भेदभाव के कराए जाएंगे। इसका लाभ सभी मज़हब के लोग उठा सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के लिए समय निर्धारित

डॉ मेंहदी हसन ने बताया कि गरीब ज़रूरतमंद लोग अपना आधार कार्ड व एक फोटो के साथ दरगाह स्थित जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के हेड ऑफिस के दफ्तर व किला स्थित आला हज़रत हुज़ूर ताजुश्शरिया वेलफेयर सोसाइटी के हेड ऑफिस में 26 मई से 29 मई सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

यह नंबर जारी किए गए

  • डॉक्टर मेहंदी हसन. 9412329600
  • शमीम अहमद. 9219511642
  • मोईन खान.9897382059
  • अब्दुल सलाम.8868007759
  • हाफिज इकराम रज़ा. 9756609282
Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi