नबावगंज पुलिस अवैध वसूली पर अंकुश लगाने में नाकाम

हेलमेट लगाकर बाइक पर निकले एसएसपी ने किया रियल्टी चेक, नवाबगंज पुलिस फेल

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। हेलमेट लगाकर बाइक से नवाबगंज के बाईपास चौराहे पहुंचे एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जब कहा कि उन्हें भी टेंपो चलवाना है तब नवाबगंज पुलिस की हकीकत सामने आ गई। टेंपो व ईको चालकों ने कहा कि किसी प्रकार की समस्या न हो इसके एवज में पांच-छह सौ रुपये महीने देने होंगे। पांच से छह सौ रुपये प्रतिमाह खर्चा बताया तो एसएसपी दंग रह गए।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी शनिवार को हेलमेट लगाकर बाइक से नवाबगंज के बाईपास चौराहे पर पहुंच गए। उन्होंने टेंपो और ईको चालकों से बातचीत शुरू की। कहा कि उन्हें भी टेंपो चलवाना है, कैसे काम होगा। इस पर एक टेंपो चालक ने बताया कि पांच-छह सौ रुपये महीने देने होंगे। तभी काम हो सकता हैं। एसएसपी ने पूछा कि रुपये किस बात के देने होंगे तो टेंपो चालक ने कहा कि बिना लाइन लगवाने व किसी प्रकार की दिक्कत न होने को इसके बदले रुपये देने होंगे।

एसएसपी के आने की जानकारी होते पर शुरू की चेकिंग

अवैध वसूली का खेल पकड़कर एसएसपी वापस निकल आए। थोड़ी ही देर में क्षेत्र में चर्चा फैली कि तहकीकत करने वाले एसएसपी प्रभाकर चौधरी है। इसके बाद थाने तक अफरा-तफरी मच गई। शाम को चेकिंग शुरू हो गई। बाईपास पर टेंपो व ईको चलाने वाले चालकों से पूछताछ की गई तो पता चला कि क्षेत्र के कुछ लोग लाइन लगवाने व कोई दिक्कत न होने की बात कहकर पांच से छह सौ रुपये प्रतिमाह वसूलते हैं। पुलिस कार्रवाई की चेतावनी देकर लोगों ने बताए कुछ नाम वसूली करने वालों के पुलिस ने नाम पूछे तो बुराई होने के डर से लोग नाम बताने से इन्कार करते रहे। इस पर पुलिस ने कार्रवाई की चेतावनी दी तो चालकों ने कुछ नाम बताए। नवाबगंज पुलिस के सामने आए नामों की तस्दीक कराकर उन पर प्राथमिकी कराने की तैयारी की जा रही है। एसएसपी आने की बात से कुछ लोग इनकार करते रहे तो कुछ क्षेत्र में आने की पुष्टि करते रहे।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi

Our Visitor

7 1 7 3 0 1
Total Users : 717301
Total views : 963944