बरेली में पहला गोकशी व पशु तस्कर गैंग रजिस्टर्ड

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। बरेली पुलिस ने पहला गोकशी व पशु तस्कर गैंग पंजीकृत किया है। इस गैंग पर अलग अलग थानों में गोकशी 29 मामले दर्ज हैं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि गोकशी रोकने के लिए सभी थाना प्रभारी और सीओ को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। लापरवाह दो इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मी अलग अलग थानों के गोकशी में निलंबित किए जा चुके हैं। पंजीकृत गैंग के लोग अलग अलग स्थानों पर गोकशी और पशुओं की तस्करी कर रहे थे। इन पर गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई हुई है।

एसएसपी बताया कि तस्करों की संपत्ति की जांच कराई जा रही है। अवैध संपत्ति को जब्त किया जाएगा। यह गैंग डी-161/2023 थाना फतेहगंज पूर्वी, बरेली नामसे पंजीकृत किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पूर्वी की रिपोर्ट के आधार पर कुख्य़ात व सक्रिय अपराधी मोहम्मद नवी पुत्र नसीर अहमद अंसारी गांव शाहपुर बनियान थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली गैंग लीडर है। नवी अपने आठ अन्य साथियों के साथ मिलकर संगठित होकर गोकशी और पशु तस्करी कर रहा था। गैंग में अख्तर हुसैन थाना फतेहगंज पूर्वी ,रईस मिस्त्री थाना फतेहगंज पूर्वी,हशमत थाना फरीदपुर बरेली, अफसर थाना, फरीदपुर बरेली मोबीन थाना फरीदपुर बरेली, तसब्बर उर्फ फौजी थाना फरीदपुर, खालिद, थाना फरीदपुर बरेली, याकूब पुत्र शादी खां निवासी अलगनी थाना फरीदपुर बरेली सदस्य हैं।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi