आधी रात GST का छापा, पूरे काफिले के साथ दौड़ती रहीं गाड़ियां

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। बुधवार देर रात GST टीम की छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। पहले फतेहगंज वेस्ट में दहशत का माहौल रहा। जहां दुकानदार दुकानें बंद कर फरार रहे। वहीं रात में गाला एजेंसी पर भी जीएसटी की टीम ने छापा मारा, यहां रात तक जांच पड़ताल की गई। हालांकि टीम को क्या मिला, इसके बारे में अधिकारी चुप्पी साधे रहे।

लखनऊ में की गई थी शिकायत

जीएसटी टीम की छापेमारी से रात फतेहगंज पश्चिमी में दहशत का माहौल रहा। जिसमें कई दुकानदार दुकानें बंद करके गायब रहे। प्रेम नगर स्थित गाला एजेंसी पर जीएसटी टीम की छापेमारी भी की गई। जो देर रात तक चलती रही। सड़क पर रात में सरकारी गाड़ी दौडती रहीं। बताया जा रहा है कि काफी समय से लखनऊ तक गाला एजेंसी को लेकर शिकायतें पहुंच रही थीं। जीएसटी टीम को वहां से क्या मिला यह अभी कहा नहीं जा सकता है।

निकाय चुनाव के बार फिर कार्रवाई शुरू

पूर्व में जीएसटी की कार्रवाई को लेकर जनवरी और फरवरी माह में बरेली में लंबे समय तक व्यापारियों ने कार्रवाई का एक तरफा बताया। जिसमें व्यापारियों ने उत्पीड़न का आरोप लगाया था। व्यापारी बाजार बंद कर धरने पर बैठ गए थे। बाद में मेयर डॉ उमेश गौत और सांसद संतोष गंगवार को धरने पर पहुंचना पड़ा। भाजपा नेताओं के कहने पर ही बाजार खुले। अब जब निकाय चुनाव हो चुके हैं, तो फिर से व्यापारी जीएसटी के निशाने पर हैं।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi