मारिया फ्रोजन में हाजी शकील कुरैशी ने सभी पदों से दिया इस्तीफा

हाईकोर्ट में बने वकील, बोले-जरूरतमंदों को दिलाएंगे न्याय

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। करोड़ों रुपए का टर्नओवर करने वाली मारिया फ्रोजन फूड्स प्रोडक्ट्स नामक नामचीन कंपनी प्रमुख हाजी शकील कुरेशी ने सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया है। वे अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता पंजीकृत हो गए हैं। उनका कहना है कि जरूरतमंदों को सस्ता न्याय दिलाने का काम करेंगे।

सैकड़ों लोगों को रोजगार देने वाली कंपनी मारिया फ्रोजन फूड्स प्रोडक्ट्स प्रमुख व समाजसेवी हाजी शकील कुरैशी ने कारोबार क्षेत्र से हाथ खींच लिए हैं। वरिष्ठ उद्यमी कुरैशी पहले से ही अधिवक्ता थी अब उनका पंजिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में हो गया है। उनका कहना है कि तमाम लोग आर्थिक संकट के चलते न्याय पाने से वंचित हो जाते हैं। जानकारी के अभाव के चलते हाईकोर्ट तक नहीं पहुंच पाते हैं। जिस कारण उनको न्याय नही मिल पाता हैं। वरिष्ठ समाजसेवी कुरैशी ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के लिए काम करना चाहते हैं।

शिक्षा और समाज क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य

समाजसेवी वरिष्ठ उद्यमी हाजी शकील कुरेशी सामाजिक और शिक्षा क्षेत्र आदि में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। गरीबों की मदद करने के साथ-साथ उन्होंने सरकारी प्राइमरी स्कूलों का पुनर्निर्माण और आधुनिकीकरण कराया है नारी निकेतन भवन सुधार के अलावा उसमें विभिन्न सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई थी ऐसे तमाम कार्य उनके द्वारा कराए गए हैं।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi