



काम के दबाव में बेहोश होकर गिर गए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी
बरेली, टेलीग्राम हिंदी। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, बेहतर प्रबंधन से चुनाव कराने के लिए पर्दे के पीछे के योद्धा पूरी रात जागकर मेहनत करते हैं। बरेली कलेक्ट्रेट ऑफिस में एक दफ्तर ऐसा भी है जो सुबह पांच बजे तक खुलता है। 3 घंटे बंद होने के बाद दोबारा खुल जाता है। काम का दबाव इतना ज्यादा हो गया है कि शनिवार को सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी प्रताप सिंह बेहोश होकर गिर गए। आनन-फानन में उन्हें पास के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। हालांकि उनकी हालत अब खतरे से बाहर है, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें थोड़ा आराम करने की सलाह दी है।
सीमित संसाधनों में कुशल प्रबंधन कर रहीं ऋतु पुनिया
उप जिला निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहीं एडीएम ऋतु पुनिया सीमित संसाधनों में बेहतर और कुशल प्रबंधन कर रही हैं। निर्वाचन कार्यालय से वोटरों की जानकारी, प्रत्याशियों के संबंध में सूचना, प्रशासन से लेकर शासन को जाने वाली सूचनाओं, मतदान केंद्र, मतदेय स्थलों की सूची के संबंध में पलक झपकते ही सूचनाएं मुहैया कराई जा रही हैं। इससे चुनाव संबंधी सूचना के आदान-प्रदान में किसी को भी कोई दिक्कत नहीं हो रही है।
